अनगड़ा.
खेल महोत्सव 2024 के चौथे दिन भाला फेंक स्पर्धा में सीनियर बालिका वर्ग में दीया थापा क्षेत्री ने स्वर्ण पदक, आंचल कुमारी ने रजत, सरिता कुमारी ने कांस्य पदक, बालिका जूनियर वर्ग में श्रेया कुमारी ने स्वर्ण, शीतल कुमारी रजत, साक्षी कुमारी कांस्य पदक, सब जूनियर तवा फेंक प्रतियोगिता में हिमांशु बेदिया ने स्वर्ण पदक, अंश करमाली रजत, रूपेश मुंडा कांस्य पदक, दौड़ तीन वर्ष में 50 मीटर प्रतियोगिता में अंकित मुंडा ने स्वर्ण, शिवांग सिंह रजत, लक्ष्मी कुमारी कांस्य, पांच वर्ष दिव्यांशी कुमारी ने स्वर्ण पदक, मुन्नी कुमारी रजत, मनहा नाज कांस्य पदक, 10 वर्ष 50 मीटर में आदित्य जायसवाल ने स्वर्ण पदक, रेखा कुमारी रजत, गुलाबी कुमारी ने कांस्य पदक जीता. सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि सीए सुनील सिन्हा व रोहित कुमार ने पदक व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया. अध्यक्षता सुजीत कुमार व संचालन रमण कुमार ने किया. मौके पर कुंती देवी, सत्यपाल राउत, राजकुमार, दिलीप कुमार दीपू, विजय सिंह, पिंकी कुमारी, गोविंदा कुमार, कमलेश पाहन, संदीप कुमार वर्मा, संजय कुमार गुड्डू, कमलकांत साव, संजू गोस्वामी, ब्रजकिशोर प्रसाद, माघु करमाली, प्रदीप कुमार, निर्णायक मंडली के संजय राणा, टिकेश्वरी पांडेय, ऋषि सिंह, नागेश्वर सिंह, विजय रजवार, विवेक बेदिया, सिट्टू पांडेय, आशीष कुमार, वासुदेव साहू आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है