प्रतिनिधि, ओरमांझी :
ओरमांझी प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में बुधवार को भारत सरकार की ओर से बाल विवाह मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. बीडीओ कामेश्वर बेदिया ने प्रखंड को बाल विवाह मुक्त बनाने का संकल्प लेते हुए सभी को शपथ दिलायी. सिंदुआर टोला ग्रामोदय विकास विद्यालय के तत्वावधान में बाल विवाह मुक्त शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बीडीओ ने कहा कि बाल विवाह के खात्मे के लिए इच्छाशक्ति का होना जरूरी है. मुखर होकर आवाज उठाने की जरूरत पर बल दिया. वहीं विद्यालय के सचिव राजेन कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बाल विवाह के खात्मे के लिए महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय की ओर से शुरू किया गया अभियान इस बात का सबूत है कि सरकार इस सामाजिक बुराई की गंभीरता से अवगत है. कहा देश में 23 प्रतिशत से ज्यादा लड़कियों का बाल विवाह होता है. इससे पूर्व ओरमांझी गांव में कैंडल मार्च निकालकर बाल विवाह के विरुद्ध शपथ दिलायी गयी. मौके पर मुखिया दीपक बड़ाइक, पंसस ललिता मेहता, संतोष गुप्ता, मुन्नी देवी प्रखंड के एएनएम, स्वास्थ सहिया, आंगनबाड़ी सेविका, पंचायत प्रतिनिधियों सहित अन्य लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है