Madhubani Weather मधुबनी में ठंड रफ्तार पकड़ना शुरू कर दिया है. सुबह से ही घना कोहरा छाने लगता है. बुधवार को घना कोहरा से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वाहनों के रफ्तार पर ब्रेक लग गये. वैसे तो पिछले करीब एक पखवारे से सुबह के वक्त वातावरण में आंशिक कोहरा देखने को मिल रहा था, लेकिन बुधवार की सुबह काफी घना कोहरा देखने को मिला.
इससे यात्रियों और वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. दिन के करीब 10 बजे जाकर कोहरा छंटा. हालांकि, आंशिक रूप से तो दिन भर वातावरण में कोहरा छाया रहा, जिसके चलते दिन हल्की धूप निकली. करीब 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवा के चलते लोगों को से ठंड भी महसूस हुआ. मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को जिले का अधिकतम तापमान करीब 27 से 28 डिग्री व न्यूनतम तापमान करीब 15 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया.
डॉक्टर ने सलाह दी है कि बच्चे तथा अधिक उम्र के लोग धूप निकलने के बाद ही घर से निकले. खासकर डायबिटीज व बीपी के मरीज को सचेत रहने की जरूरत है. सुबह में अभी छाया रहेगा कोहरा मौसम वैज्ञानिक ए. सत्तार ने बताया है कि अभी आने वाले दिनों में अभी मधुबनी में सुबह में घना कोहरा रहेगा. दिन में बारह बजे तक धूप खिलने के आसार रहेंगे. पुरबा हवा चलेगी. बारिश की संभावना फिलहाल नहीं है. किसानों के लिये गेहूं बुआई का उपयुक्त समय है. धान की तैयारी पर किसान भाइयों को ध्यान देना चाहिए.
जल्द से जल्द तैयार धान को खेत से घर लाएं और गेहूं की बुआई करें. लोगों ने शुरू किया गरम कपड़ा पहनना खराब मौसम के मद्देनजर लोग गर्म कपड़े पहनकर घर से बाहर निकले. सुबह जो लोग घर से निकले उनमें से अधिकतर लोगों ने गरम कपड़ा पहन रखा था. इधर बाजारों में भी चौक चौराहों तथा रेडीमेड दुकानों पर रजाई, स्वेटर, कंबल, जैकेट की दुकानों पर भीड़ देखी गई.
दुकानदारों ने बताया कि दीपावली के बाद गर्म कपड़ों का स्टॉक बाजार में पहुंच जाता है. ठंड में दस्तक दे दी है. अब गर्म कपड़ों का बाजार गर्म रहेगा मौसम के बदले मिजाज से जिले के किसान खुश नजर आ रहे हैं. वहीं, आम लोगों में भी ठंड के आगमन को लेकर प्रसन्नता है.
किसानों ने बताया कि मौसम के बदले मिजाज से खेतों में लगी कई फसलों को फायदा मिलेगा. वहीं, इस बार ठंड आने में भी देर हो रही थी. मौसम में बदलाव से लोगों को उम्मीद है कि अब धीरे-धीरे ठंड में वृद्धि होगी और यह फसलों के लिए अच्छी बात होगी.