गढ़पुरा. पैक्स चुनाव समाप्त होने के उपरांत बुधवार को गढ़पुरा प्रखंड के किसान भवन में मतगणना आरम्भ हुआ. इसको लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. प्रथम राउंड का मतगणना कोरियामा एवं कुम्हारसों पंचायत से शुरू किया गया. इसमें कुम्हारसों से नये उम्मीदवार आभाष झा ने नजदीकी उम्मीदवार गजेंद्र राय को 45 मत से पराजित किया. यहां निवर्तमान अध्यक्ष नवीन कुमार तीसरे नंबर पर रहे. अभाष झा को 392, गजेंद्र राय को 347, नवीन राय को 226, राम सेवक राय को 25 मत मिले जबकि 21 मत रिजेक्ट हुआ, कोरियामा में तीसरे बार राधेश्याम चौधरी 23 वोट से चुनाव जीते, राधेश्याम चौधरी को 452 एवं सुनील कुमार को 429 मत प्राप्त हुआ, दुनही से नया उम्मीदवार रंजन सिंह 210 मत से चुनाव जीते, रंजन सिंह को 354, वर्तमान अध्यक्ष संजीव सिंह को 144, राजेश सिंह को 109,राजीव कुमार को 104 एवं सियाराम सिंह को मात्र 43 मत मिले, जबकि 43 मत रिजेक्ट किए गए, कोरैय पंचायत से तीसरी बार चंदन कुमार सिंह चुनाव जीते, चंदन कुमार सिंह को 571 एवं शंभू सिंह को 306 मत प्राप्त हुए जबकि 19 मत रिजेक्ट किए गए, मौजी हरिसिंह में निवर्तमान अध्यक्ष अरविन्द कुमार यादव ने मुकेश कुमार को 527 मतों से पराजित किया. अरविन्द कुमार यादव को 707 एवं मुकेश कुमार को 180 मत मिले जबकि 23 मत रिजेक्ट किया गया. मालीपुर से निवर्तमान अध्यक्ष रजनीश कुमार सिंह फिर से चुनाव जीत गये. रजनीश कुमार सिंह को 540 एवं सुजीत कुमार को 310 मत प्राप्त हुआ, रजौड़ से नये उम्मीदवार अशोक कुमार यादव ऊर्फ महंत जी 18 मत से चुनाव जीते, अशोक कुमार यादव को 376 मत मिला जबकि निवर्तमान अध्यक्ष सुरेश यादव को 358 मत मिला, सोनमा पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद पर नये उम्मीदवार बौएलाल महतों ने पूर्व अध्यक्ष मो मोजाहिद को 133 मतों से पराजित किया. बौएलाल महतो को 615 और पूर्व अध्यक्ष मो मोजाहिद को 482 मत प्राप्त हुआ. इस दौरान बीडीओ सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी हरिमोहन कुमार, चुनाव पर्यवेक्षक खगड़िया के डीपीआरओ राकेश रंजन, मजिस्ट्रेट के रूप में मौजूद बखरी के अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी दीपक कुमार ने सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को जीत का प्रमाण पत्र समर्पित किया. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को गढ़पुरा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक उमेश पाल, सुबोध कुमार समेत दर्जनों की संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे.
चौथी बार निर्विरोध चुने गये लक्ष्मी नारायण मिश्र :
गढ़पुरा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पदों चौथी बार लगातार लक्ष्मी नारायण मिश्रा उर्फ प्यारेलाल निर्वाचित हुए. वर्ष 2009 से लगातार यह अध्यक्ष पद पर रहे हैं. दो बार चुनाव से जीत कर आए हैं जबकि इस चुनाव को लगाकर दो बार निर्विरोध पैक्स अध्यक्ष के पद पर चुने गए हैं. किसानों के प्रति लगाव एवं उनके लिए लगातार धान खरीद, गेहूं खरीद समेत विभिन्न कार्यों में गढ़पुरा पैक्स को आगे रखने के कारण लोगों ने चौथी बार उन्हें निरोध पैक्स अध्यक्ष के रूप में चुना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है