14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS : मजदूर समस्याओं को लेकर राकोमयू का प्रदर्शन

BOKARO NEWS : राकोमयू एएडीओसीएम (अमलो) शाखा की ओर से मजदूर समस्याओं से संबंधित नौ सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को प्रदर्शन किया गया.

फुसरो. राकोमयू एएडीओसीएम (अमलो) शाखा की ओर से मजदूर समस्याओं से संबंधित नौ सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को प्रदर्शन किया गया. शाखा सचिव गणेश मल्लाह के नेतृत्व में एएडीओसीएम परियोजना के 12 नंबर से लेकर पीओ ऑफिस तक जुलूस निकाला गया. इसके बाद कार्मिक प्रबंधक सीताराम उइके को मांग पत्र सौंपा. क्षेत्रीय अध्यक्ष हरेंद्र सिंह और क्षेत्रीय सचिव शिवनंदन चौहान ने कहा कि प्रबंधन का ध्यान सिर्फ उत्पादन बढ़ाने पर है. मजदूर समस्याओं पर प्रबंधन लापरवाह है. मजदूर कॉलोनियों में पेयजल, स्वास्थ्य, स्वच्छता सहित अन्य सुविधाओं का अभाव है. मजदूर भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करें. शाखा अध्यक्ष जयराम सिंह और सचिव गणेश मल्लाह ने कहा कि प्रबंधन का तानाशाही रवैया बढ़ेगा तो उसका एक ही रास्ता है उग्र आंदोलन. अधिकारी मजदूरों को लड़ा रहे हैं. संडे ड्यूटी के बंटवारे में भी प्रबंधन भेदभाव करता है. एक्सवेशन में भारी मशीनों के कार्यों में अनियमितता बरती जा रही है. परियोजना का हॉल रोड चौड़ा हो और ग्रेडियन को ठीक किया जाये, खदान में महिला व पुरुष शौचालय की मरम्मत हो, परियोजना में कैंटीन व खदान में पानी की व्यवस्था हो, परियोजना की भारी मशीनों के रखरखाव पर ध्यान दिया जाये, रेस्ट शेल्टर विश्राम गृह, कांटा घरों के आसपास सफाई करायी जाये, वर्कशॉप और साइडिंग में पेयजल की व्यवस्था हो, नियम अनुसार कर्मचारियों को प्रमोशन मिले, सिविल का फंड परियोजना स्तर पर दिया जाये. मौके पर महफूज आलम, साघु बाउरी, जितेंद्र चैंपिया, प्रमोद कुमार सिंह, शशांक शेखर, श्याम प्लेस नोनिया, शंभू नोनिया ,सोहन नोनिया, अरविंद सिंह, मनोज पानी ग्रही, अरुण कुमार,अमरेंद्र कुमार, ददन सिंह, देवेंद्र सिंह, मणी भूषण, सिद्धार्थ कुमार, संतोष सिंह, अनिल कुमार, ओम प्रकाश मिश्रा, संतोष मिश्रा, विदेशी राम, धर्मेंद्र कुमार, एमडी नजीर, लेगरा मांझी, रामप्रवेश चौहान, बालेश्वर तुरी ,विशंभर राम, अजय शर्मा, अजय सिंह, ओम प्रकाश रावत आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें