पालोजोरी. खागा ओपी अंतर्गत सरसा गांव में दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर ससुराल वालों द्वारा एक नवविवाहिता की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. मृतका सिंकदर कापरी की पत्नी ललिता कुमारी(18) बतायी गयी है. दरअसल, बुधवार को सरसा गांव निवासी सिंकदर कापरी की पत्नी ललिता कुमारी 18 का शव घर से संदेहास्पद अवस्था में मिला. इसके मृतका के पिता पाथरौल थाना क्षेत्र के कुर्मीडीह गांव निवासी झुपर कापरी ने खागा थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराते हुए दामाद सिकंदर कापरी सहित बेटी के ससुर, सास, भैंसुर, गोतनी सहित 7 लोगों को आरोपी बनाया है. मृतका के पिता झुपर कापरी व उसके परिजनों ने बताया कि 9 मई 2024 को उन्होंने अपनी बेटी ललिता कुमारी का विवाह सरसा गंव निवासी रतन कापरी के तृतीय पुत्र सिकंदर कापरी के साथ किया था. विवाह के समय उपहार स्वरूप सामग्री भी दिया था. शादी के एक माह तक सब कुछ अच्छा रहा. इसके बाद दामाद व बेटी के ससुराल वाले दहेज में मोटरसाइकिल, टेलीविजन, सोने की चेन लाने का दबाव बनाने लगी. यह बात जब उसकी बेटी फोन से उसे बताई तो वे लोग बेटी का ससुराल वालों से बात करने के लिए सरसा गांव आये. जहां अपनी गरीबी का हवाला देते हुए कहा कि मैं आपकी मांग पूरा करने में अक्षम हूं. इतना सुनते ही बेटी के ससुराल वाले गाली-गलौज करने लगे और मोटरसाइकिल, टेलीविजन सोने की चेन आदि देने को कहा. इसके बाद झुपर कापरी अपने गांव चला गया. मंगलवार को उसकी पुत्री ने फोन कर उन लोगों को बताया था कि यहां उसके साथ अच्छा नहीं हो रहा है. इसलिए उसे घर ले जाए. इसके बाद बुधवार सुबह बेटी के ससुराल से फोन कर बताया कि उसकी बेटी फांसी लगा ली है. वे लोग आनन फानन में बेटी के ससुराल पहुंचे तो देखा कि उसकी बेटी ललिता का शव जमीन पर पड़ा हुआ है. मृतका के पिता झुपर कापरी ने दामाद सिकंदर कापरी, बेटी के ससुर रतन कापरी, सास शांति देवी, बड़ा भैंसूर राजेश कापरी, मंझला भैंसूर जितेन्द्र कापरी, बड़की गोतनी पति राजेश कापरी व मंझली गोतनी मनीषा देवी पर पुत्री को दहेज के लिए प्रताड़ित करने व दहेज की मांग पुरा नहीं होने पर उसकी बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है. वहीं, घटना की जानकारी सुबह पुलिस को मिलते ही पुलिस सरसा गांव पहुंची और शव को कब्जे लेते हुए मृतका के परिजनों के आने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया. वहीं ग्रामीणों के अनुसार पुलिस आरोपी पति सिकंदर कापरी को पकड़कर अपने साथ थाना ले गयी है. —————————————— घटना खागा थाना क्षेत्र के सरसा गांव का मामला, आरोपी पति गिरफ्तार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है