मधुपुर. प्रखंड के बुढ़ैई में आयोजित तीन दिवसीय नवान्न मेला में डेढ़ लाख से अधिक की संख्या में भीड़ पहुंचा. मेला बुधवार देर रात को संपन्न हो गया. मेला के पहले व दूसरे दिन बुढ़ैश्वरी माता व तिलेश्वरी मंदिर में विधिवत पूजा हुआ. जबकि अंतिम दिन सिर्फ मेला आयोजित हुआ. बताते चले कि तीसरे दिन गली मेला में जगह की कमी के कारण मेला पहाड़ में ही रहा. जहां हमेशा से दो दिन मेला लगते आ रहा था. मेला में तारामची, झूला, मौत का कुआं समेत अन्य सैंकड़ों दुकान लगायी गयी. मेला में लकड़ी के बने सामान में चौकी, दरवाजा, चौखट, पलंग, खटिया आदि सामान की खूब बिक्री हुई. इसके अलावा खाने पीने की दुकान, मनिहारी और खिलौने आदि दुकानें लगायी गयी है. मेला में दंडाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति किया गया था. बताते चले कि बुढ़ैई नवान्न मेला पूरे इलाके में नई फसल के रूप में धान उपज होने के खुशी में दशकों से आयोजित होता रहा है. धान फसल कटने के बाद इलाके के लोग नये चूड़े व दही का प्रसाद मंदिर में चढ़ाते है. साथ ही वार्षिक पूजनोत्सव व बकरे की बलि समेत मुंडन संस्कार आदि होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है