– अररिया जिला के बरहरा-रानीगंज एनएच पर मंगलवार देर शाम हुई थी दुर्घटना – पर्व-त्योहार को लेकर गुजरात से घर आया था युवक, परिवार में पसरा मातम अररिया जिला के बरहरा-रानीगंज एनएच पर मंगलवार देर शाम सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मारने के बाद बाइकसवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद पहले उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी स्थिति गंभीर बता भागलपुर के मायागंज स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया. देर रात मायागंज अस्पताल लाये जाने के बाद यहां से भी चिकित्सकों ने उसे हाइयर सेंटर ले जाने की हिदायत दी. आर्थिक तंगी की वजह से परिवार ने मायागंज अस्पताल में ही इलाज कराने का निर्णय लिया. जहां इलाज के दौरान बुधवार की दोपहर युवक की मौत हो गयी. मृतक अररिया जिला के भरगामा थाना क्षेत्र स्थित शेखपुरा दोमुहान घाट निवासी उपेंद्र राम का 30 वर्षीय बेटा रंजीत कुमार है. जो गुजरात में रहकर मजदूरी करता था. पिछले दिनों पर्व-त्योहार को लेकर अपने घर आया था. मृतक के पिता ने मायागंज में चिकित्सकाें पर लापरवाही का लगाया आरोप इधर, बरारी पुलिस ने अस्पताल प्रबंधन से पीआइ मिलने के बाद इंक्वेस्ट तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की बात कही. मृतक के पिता ने मामले में मायागंज अस्पताल के चिकित्सकों पर भी इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि रंजीत शादीशुदा था. उसकी एक तीन साल की बेटी और एक साल का बेटा है. जो अररिया में ही रहते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है