Darbhanga News: दरभंगा. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के दरभंगा में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक स्तर से तैयारी अंतिम चरण में है. राज मैदान में जहां विशाल पंडाल तैयार कर लिया गया है, वहीं सांसद के कार्यालय के उद्घाटन को लेकर उनके सड़क मार्ग से लहेरियासराय जाने को लेकर सड़क को भी दुरूस्त किया जा रहा है. इस दौरान प्रस्तावित आमसभा में जुटने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए आगामी 29 नवंबर के लिए यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. वाहनों के पार्किंग के लिए अलग-अलग स्थानों पर प्रबंध किये गये हैं. जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम के दिन कई सड़कों पर आवागमन बंद रहेगा. इसमें बेला मोड़ के पास सड़क पूरी तरह बंद रहेगी, जबकि भंडार चौक, डेनवी रोड, एमएमटीएम कॉलेज मार्ग, श्यामा मंदिर के समीप वीआइपी सड़क भी पूरी तरह बंद रहेगी. दरभंगा टावर से हसनचौक के समीप दोनों ओर सड़क पर आवागमन नहीं होगा. किला से पहले नाका तीन की ओर जानेवाली सड़क, रामबाग पैलेस का रास्ता, डब्ल्यूआइटी मोड़ के समीप एसबीआइ की ओर जाने वाली सड़क तथा पॉलिटेक्निक चौक पर दोनों तरफ से कार्यक्रम आरंभ होने से पहले से आवागमन पूर्णत: बंद रखा जायेगा. इधर, बसों की पार्किंग के लिए पांच स्थल तय किये गये हैं, जिसमें डीएमसी का कर्पूरी मैदान, लहेरियासराय पोलो मैदान, कादिराबाद बस स्टैंड, कादिराबाद का पुराना बस स्टैंड तथा बाजार समिति शामिल है. चारपहिया व दो पहिया वाहनों के लिए इन्कम टैक्स का पुराना बस अड्डा, सीएम लॉ कॉलेज, बहुद्देश्यीय भवन, पूअर होम, गोशाला, पॉलिटेक्निक कॉलेज तथा होमगार्ड कार्यालय के खाली परिसर को पार्किंग के लिए चिन्हित किया गया है. वहीं बिरौल-बेनीपुर की ओर से आने वाली बसों को गंज से ही वापस कर दिया जायेगा, जबकि सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर से आनेवाली बसें मब्बी थाना से डायवर्ट होकर बाजार समिति अथवा कादिराबाद के पार्किंग स्थल पहुंचेगी. मधुबनी-मनीगाछी से आने वाली बसें दिल्ली मोड़ से कादिराबाद, कमतौल की ओर से आने वाली बसें बाजार समिति, समस्तीपुर-विशनपुर की ओर से आने वाली बसें कादिराबाद या बाजार समिति तथा बहेड़ी-हायाघाट क्षेत्र की ओर से आने वाली बड़ी गाड़ियां डीएमसी कर्पूरी मैदान अथवा बाइपास होते हुए कादिराबाद पार्किंग स्थल पर पहुंचेगी. बता दें कि वित्त मंत्री यहां 45 हजार उद्यमियों व किसानों के बीच 13 हजार करोड़ से अधिक के ऋण का वितरण करेंगी. साथ ही जनसभा को भी संबोधित करेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है