गोला. गोला प्रखंड के बरलंगा लुकैयाटांड़ में बुधवार को राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन के पिता शहीद सोबरन सोरेन का शहादत दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, गांडेय विधायक कल्पना सोरेन एवं रामगढ़ विधायक ममता देवी शामिल हुए. सीएम श्री सोरेन ने कहा कि इसी स्थान पर हमारे दादाजी सोबरन सोरेन का शहादत हुआ था. हमलोग हर साल उनकी याद में जुटते हैं. आपलोगों ने अपनी मेहनत एवं लगन के साथ फिर से अबुआ सरकार चुनकर इस राज्य की शान बढ़ायी है. कल से सामान्य स्थिति पर अबुआ सरकार की एक नयी पारी शुरू होगी. इस दौरान विधायक ममता देवी, झामुमो जिलाध्यक्ष विनोद किस्कू सहित अन्य ने बुके देकर उनका स्वागत किया. गौरतलब हो कि सोबरन सोरेन दिशोम गुरु शिबू सोरेन के पिता थे. उनके समय में क्षेत्र में जमींदारों द्वारा लोगों को खूब परेशान किया जाता था. जमींदार लोगों के खेत से धान काटवा कर घर ले जाते थे. लोगों का जीवन समाप्त हो जाता था, लेकिन जमींदार एवं साहूकार का कर्ज समाप्त नहीं होता था. इस जमींदारी प्रथा का विरोध सोबरन सोरेन करते थे. कार्यक्रम स्थल एवं सीएम के पैतृक आवास नेमरा में पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. मौके पर उपायुक्त चंदन कुमार, एसपी अजय कुमार, डीएफओ नितेश कुमार, एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, गोला बीडीओ सुधा वर्मा, गोला इंस्पेक्टर पंकज कुमार, बरलंगा थाना प्रभारी अनंत कुमार सिंह, गोला थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप, एएसआई राम बाबू ठाकुर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है