14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : शहर में 3.4 किलो गांजे की खेप की डिलीवरी देने आ रहा तस्कर धराया

Gopalganj News : दियारे से गांजे की खेप लेकर शहर में डिलीवरी देने आ रहे तस्कर को पुलिस ने नगर थाना के कररिया नहर के पास से गिरफ्तार कर लिया.

गोपालगंज. दियारे से गांजे की खेप लेकर शहर में डिलीवरी देने आ रहे तस्कर को पुलिस ने नगर थाना के कररिया नहर के पास से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर जादोपुर थाना के सिहोरवां गांव के रहने वाला नरेंद्र साह है. उसके पास से पुलिस ने 3.4 किलोग्राम गांजा को जब्त किया. उसका मार्केट रेट 2.40 लाख है. शहर में किसको गांजे की डिलिवरी देनी थी, इसका पूरा इनपुट पुलिस को मिला है. पुलिस अब उसके नेटवर्क को खंगालने में जुटी है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुखबीरों की सूचना पर नगर थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान के नेतृत्व में मंटू रजक टीम ने नहर के पास घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया. गांजे की खेप कहां से आ रही थी, उससे पूछताछ करने के बाद पुलिस को बडे नेटवर्क की जानकारी मिली है. कई लोगों के शामिल होने की बात सामने आयी है. पुलिस अपने हिसाब से अब कार्रवाई में जुटी है. पुलिस कप्तान अवधेश दीक्षित ने बताया कि ड्रग्स, गांजा, शराब के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत पुलिस काम कर रही है. जल्दी ही इस नेटवर्क में शामिल बड़े तस्करों को दबोचा जायेगा. लच्छीचक गांव से 350 ग्राम गांजे के साथ महिला गिरफ्तार भोरे. स्थानीय थाना क्षेत्र के लच्छीचक गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक घर में छापेमारी करते हुए बिक्री के लिए रखे 350 ग्राम गांजे को बरामद कर लिया. इसके साथ ही 42500 नकद और एक मोबाइल फोन को भी जब्त किया है. इस दौरान मौके पर से गांजा बेच रही एक महिला को गिरफ्तार किया गया. वहीं दो लोग घर छोड़कर फरार होने में कामयाब हो गये. मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर महिला को जेल भेज दिया गया है. बताया जाता है कि भोरे थाना के अपर थानाध्यक्ष मनीष कुमार को सूचना मिली थी कि लच्छीचक गांव के पास कुछ लोग गांजा की बिक्री कर रहे हैं. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दीपिका रंजन और मनीष कुमार ने पुलिस बल के साथ वहां छापेमारी की, जहां एक महिला को गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया. इसकी सूचना सीओ अनुभव राय को दी गयी. उनके सामने जब तलाशी ली गयी, तो महिला के पास से तथा घर के अंदर से कुल 350 ग्राम गांजा बरामद किया गया. इसके अलावा डिजिटल तराजू, गांजा काटने के समान के साथ-साथ बिक्री के रखे 42500 नकद और एक मोबाइल फोन को बरामद किया गया. मौके पर से महिला को गिरफ्तार कर लिया गया. उसकी पहचान राकेश गोंड की पत्नी पुष्पा देवी के रूप में की गयी. वहीं जो फरार हुए हैं, उनकी पहचान परमा गोंड और उसकी पत्नी खरपातो देवी के रूप में की गयी है. मामले में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुष्पा देवी को जेल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें