14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhapra News : मौसम ने बदली करवट, बढ़ने लगा ठंड का असर

Chhapra News : ठंड का असर अब धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. बुधवार को दिनभर आसमान में बादल छाये रहे. हल्की सर्द हवा भी चलती रही. जिससे सामान्य दिनचर्या पर इसका प्रभाव दिखा.

छपरा. ठंड का असर अब धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. बुधवार को दिनभर आसमान में बादल छाये रहे. हल्की सर्द हवा भी चलती रही. जिससे सामान्य दिनचर्या पर इसका प्रभाव दिखा. सुबह के समय स्कूल कॉलेज जाने वाले बच्चों व कार्यालय जाने वाले कर्मियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा. शहर के सभी यात्री पड़ाव पर भी बुधवार को अन्य दिनों की अपेक्षा भीड़ कम दिखी. पटना, आरा, मुजफ्फरपुर, सीवान व गोपालगंज जाने वाली बसों में भी सुबह नौ बजे तक यात्री नदारद थे. मौसम के करवट बदलते ही लोगों के स्वास्थ्य पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है. खासकर छोटे बच्चों में सर्दी, खांसी, बुखार, कोल्ड डायरिया आदि की शिकायत देखने को मिल रही है. तापमान में गिरावट आते ही बुजुर्गों को भी कई समस्याएं हो रही हैं. खासकर ब्लड प्रेशर, शुगर व थायराइड के मरीज की परेशानी बढ़ गयी है. सुबह के समय ठंड अधिक रहने से गृहणियों को भी घरेलू कामकाज निबटाने में दिक्कत आ रही है. शहर के चौक चौराहों पर होने वाली चहलकदमी भी कम हो गयी है. सदर अस्पताल के ओपीडी तथा निजी अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. लग्न होने के बावजूद भी सुबह में शहर की थोक मंडियों में भीड़ नहीं हो रही है. शहर के सरकारी बाजार व बाजार समिति के फल व सब्जी के थोक मंडियों में सुबह 10 बजे के बाद ही चहल-पहल नजर आ रही है. ठंड का असर बढ़ते ही शहर में उलेन कपड़ों की बिक्री भी शुरू हो गयी है. शहर के डाक बंगला चौक, थाना चौक, सलेमपुर चौक, साहेबगंज चौक आदि जगहों पर फुटपाथ पर गर्म कपड़ों की बिक्री शुरू कर दी गयी है. वहीं कई जगहों पर उलेन मेला भी लगाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें