फतेहपुर. गया-कोडरमा रेलखंड के पहाड़पुर -वंशीनाला के बीच एक्सप्रेस ट्रेन से गिरने के कारण आरा के युवक की मौत हो गयी. कोडरमा पोस्ट प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि मंगलवार की देर रात रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस के पहाड़पुर से खुलने के कुछ देर बाद एक यात्री गिर गया. इसकी शिकायत हेल्पलाइन नंबर पर दूसरे रेल यात्री राजकुमार ने की. सूचना पर पहाड़पुर में तैनात आरक्षी शंकर प्रसाद मेहता एवं आरक्षी जितेंद्र कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लाइन सर्च करते हुए किलोमीटर नंबर -437/28-29 के पास पहुंचे. अपलाइन के बगल झाड़ी में एक व्यक्ति मृत पड़ा हुआ था. वहीं घटना की सूचना पर फतेहपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए गया भेज दिया. फतेहपुर थाना प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि रात में उसकी पहचान नहीं हो सकी थी. वहीं बुधवार की सुबह मृतक के पास बरामद मोबाइल पर फोन से उसकी पहचान हुई. मृतक का नाम अभिषेक कुमार था. वह आरा के अदिया गांव का रहने वाला था. ट्रेन पर युवक कोडरमा स्टेशन से पटना जाने के लिए सवार हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है