रांची (संवाददाता). रांची विश्वविद्यालय अंतर्गत इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज में बुधवार को न्याय शास्त्र के नाम से लॉ कम्युनिटी की ऑनलाइन शुरुआत की गयी. न्याय शास्त्र का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के बीच कानून की शिक्षा को शोध परख और प्रायोगिक बनाना है. लॉ कम्युनिटी विद्यार्थियों के बीच कानून के प्रति जागरूकता बढ़ाने का काम करेगा. साथ ही समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगिताएं, इंटर्नशिप, वेबीनार, वर्कशॉप, शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट कोर्स जैसी गतिविधियां आयोजित की जायेंगी. उदघाटन के मौके पर पूर्व में आयोजित फर्स्ट न्यायशास्त्र ऑनलाइन आर्टिकल राइटिंग कंपटीशन के विजेताओं को सम्मानित किया गया. साथ ही फर्स्ट न्याय शास्त्र रील मेकिंग कंपटीशन की शुरुआत की गयी. इसके अलावा विद्यार्थियों के लिए भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता पर आधारित एक महीने की शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट कोर्स की लांचिंग हुई. इसके लिए विद्यार्थी 28 नवंबर से रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. इस अवसर पर न्याय शास्त्र की ओर से मासिक लॉ जर्नल विधिका की घोषणा हुई. बताया गया कि विधिका के प्रथम संस्करण को एक अप्रैल, 2025 को प्रकाशित किया जायेगा. ऑनलाइन सत्र का संचालन शांभवी श्रोत्रिय ने किया. इस अवसर पर इक्फाई यूनिवर्सिटी मिजोरम के कुलपति डॉ बिजय सिंह, इंटरनेशनल क्रिमिनल लॉयर डायना कांस्टेनटिनीडी, यूएनडीपी की प्रोग्राम एनालिस्ट यूसरा मुमताज, झारखंड सरकार की लॉ एग्जीक्यूटिव त्रिशी पांडेय, वसुंधरा अग्रवाल, कुस्मांकर श्रीवास्तव, विवेक दीक्षित, विश्वजीत कुमार तिवारी, माधव कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है