13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ghatshila News : स्पीड ब्रेकर पर बाइक उछलने से पीछे बैठी महिला सड़क पर गिरी, मौत

चाकुलिया में अपने पुत्र के साथ बाइक पर बैठकर घर लौट रही थी

चाकुलिया. चाकुलिया स्थित बिरदोह गांव निवासी महिला विष्णु बेरा मंगलवार की रात सानडांगरी के समीप बाइक से गिरकर घायल हो गयी. वह अपने पुत्र पापन बेरा की बाइक पर बैठकर घर आ रही थी. सड़क पर बने स्पीड ब्रेकर पर बाइक उछलने से पीछे बैठी विष्णु सड़क पर गिर पड़ी. उसके सिर पर गंभीर चोट पहुंची. उसे 108 एंबुलेंस पर लादकर चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया गया. वहां उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए झाड़ग्राम रेफर कर दिया गया. झाड़ग्राम अस्पताल में इलाज के दौरान विष्णु की मौत हो गयी. सूचना पाकर बुधवार की सुबह विधायक समीर कुमार मोहंती उनके घर पहुंचे. परिजनों को सांत्वना दिया व दुख व्यक्त किया. मौके पर प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय, गोपन परिहारी, सुकांत नायक, बबलू मुर्मू, बैद्यनाथ माहली, सबान, सुनाराम, निशीत, मिठून कर आदि लोग उपस्थित थे.

बरडीह में टेंपो पलटने से आधा दर्जन प्रशिक्षु शिक्षक घायल

घाटशिला. घाटशिला थाना क्षेत्र की काशिदा- बरडीह मुख्य सड़क पर बुधवार को टेंपो पलटने से आधा दर्जन लोग घायल हो गये. स्थानीय ग्रामीण और पुलिस की मदद से घायलों को घाटशिला के अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनका प्राथमिक उपचार जारी है. टेंपो में स्वामी विवेकानंद और यामिनी कांत बीएड कॉलेज के प्रशिक्षु सवार थे. सभी काड़ाडूबा स्कूल जा रहे थे. घायलों में चाईबासा के परमेश्वर जोजो (27), जिनका घर फिलहाल काशिदा में है. अमित बारला (26), जमशेदपुर (मानगो) निवासी, अदर रानी बेसरा (32), बहरागोड़ा निवासी अमिना बारला (25), मुसाबनी के कदमडीह निवासी हलदर भकत (62), काशिदा निवासी रवि तेस दे हैं. बरडीह फुटबॉल मैदान के पास टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गयी. टेंपो पर विवेकानंद और यामिनी कांत बीएड कॉलेज के इंटर्नशिप के छात्र-छात्राएं स्कूल में पढ़ाते हैं. इस दुर्घटना में जख्मी हो गये. अनुमंडल अस्पताल की डॉ रजनीश कौर ने बताया कि सभी का प्राथमिक उपचार किया गया है. सभी की स्थिति सामान्य है. आवश्यकता पड़ने पर एमजीएम रेफर किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें