सरायकेला.
सरायकेला के इन्द्रटांडी मोहल्ले में सोना साफ करने के नाम पर दो उचक्के 66 वर्ष की वृद्धा से सोने का लॉकेट(5 ग्राम) लेकर फरार हो गये. घटना के बाद महिला ने सरायकेला थाना में लिखित आवेदन दिया है. घटना बुधवार की सुबह 11:30 बजे की है. थाना में दिये आवेदन के अनुसार वृद्धा सुनैना देवी के घर बाइक से दो युवक आये. उन्होंने वृद्धा से कांस्य व पीतल के बर्तन साफ करने की बात कही. इसके बाद दोनों युवकों ने बर्तनों की सफाई की. इसी दौरान उच्चकों ने महिला के गले में सोने का जिउतिया लॉकेट देखा और उसे भी साफ करवाने की बात कही. उचक्कों के झांसे में आकर महिला ने गले में पहने दो सोने के लॉकेट (करीब 5 ग्राम) उनको दे दी. थोड़ी देर लॉकेट को साफ करने के बाद उचक्के दोनों लॉकेट को प्लास्टिक के एक पैकेट में पाउडर के साथ डालकर पिनअप कर दिया. महिला से पैकेट को 15 मिनट बाद खोलने की बात कहकर चले गये. 15 मिनट बाद जब महिला ने पैकेट खोला, तो दोनों लॉकेट गायब थे. आनन-फानन में महिला ने घर से बाहर जाकर देखा तो दोनों उचक्के बाइक से फरार हो गये थे. इस संबंध में सरायकेला थाना प्रभारी सतीश वर्णवाल ने बताया कि लॉकेट चोरी का मामला संज्ञान में आया है. इस पर कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है