धालभूमगढ़. आदर्श सेवा संस्थान जमशेदपुर के तत्वावधान में धालभूमगढ़ प्रखंड सभागार में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ हुआ. इसका शुभारंभ केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने ऑनलाइन किया. सभागार में लोगों ने केंद्रीय मंत्री का भाषण सुना. बीडीओ बबली कुमारी ने कहा कि इस प्रकार के अभियान से बाल विवाह को रोकने में मदद मिलेगी. बाल विवाह समाज की बुराई है. इससे बालिकाओं का भविष्य, शिक्षा और सपने धूमिल होते हैं. इसे रोकना समाज की जवाबदेही है. प्रधानमंत्री का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान से समाज में संदेश गया है. उन्होंने कहा कि लिंग आधारित हिंसा और बाल विवाह रोकने में अभियान से मदद मिलेगी.
कार्यक्रम में सीओ समीर कच्छप, डालसा प्रतिनिधि मनोरंजन महतो, चिकित्सा प्रभारी गोपीनाथ माहली, सीडीपीओ माया रानी, बीईईओ अनीता सिन्हा, पंसस आशा सीट, अभय सिंह, सेवा संस्थान के लखी दास, राकेश मिश्रा, युधिष्ठिर पाल, गुड्डी सिंह, सनातन पांडे, जेएसएलपीएस नियाज अहमद, विधिक सेवा प्राधिकार तारक नाथ साव उपस्थित थे. कार्यक्रम के अंत में लोगों ने सामूहिक रूप से शपथ ली. मौके पर प्रखंड की आंगनबाड़ी सेविकाएं, एएनएम और स्वास्थ्य सहिया उपस्थित थीं.सहेंगे नहीं कहेंगे, चुप्पी तोड़ेंगे के नारे संग किया जागरूक
बरसोल. लिंग आधारित हिंसा रोकने के लिए बुधवार को मानुषमुड़िया पंचायत भवन से जागरूकता कार्यक्रम शुरू हुआ. मुखिया राम मुर्मू की अध्यक्षता में प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. यह जागरूकता अभियान 25 से 23 दिसंबर तक चलेगा. अभियान के तहत जेंडर आधारित हिंसा रोकना मुख्य उद्देश्य है. इसमें डायन प्रथा, बाल विवाह, भ्रूण हत्या, पारिवारिक हिंसा, भेद भाव आदि के खिलाफ अभियान चलाकर कई नारों से जागरूकता फैलायी गयी. एक साथ एक आवाज हिंसा के खिलाफ, हिंसा का अंत जब आवाज बुलंद, सहेंगे नहीं कहेंगे, चुप्पी तोड़ेंगे आदि नारों से लोगों को जागरूक करने की कोशिश की गयी. मौके पर पंसस शुभ्रा महापात्र, विश्वजीत राणा, उदय शंकर साहा, गंगा दे, दीपाली महतो, चंपा दास, प्रगति सोरेन आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है