मुजफ्फरपुर.
डीएपी खाद की कमी एवं अधिक मूल्य पर डीएपी खाद की बिक्री करने की शिकायत मिलने पर जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला कृषि पदाधिकारी को मामले की जांच करने, दोषी को चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई करने का सख्त निर्देश दिया. जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा अनुमंडल कृषि पदाधिकारी पश्चिमी के साथ मोतीपुर एवं साहेबगंज के कई उर्वरक प्रतिष्ठानों की जांच की गई. इस दौरान प्रतिष्ठानों में भौतिक रूप से उर्वरक एवं पीओएस स्टॉक में समानता पाया गया. जांच के क्रम में अधिक मूल्य पर खाद की बिक्री करने की शिकायत सही नहीं पाया गया और प्रतिष्ठानों में खाद के पर्याप्त भंडार पाए गए. एक उर्वरक प्रतिष्ठान में गड़बड़ी पाया गया है. इसके विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की जा रही है. जिला कृषि पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि साहेबगंज प्रखंड के विभिन्न प्रतिष्ठानों में कुल 1750 बैग डीएपी उपलब्ध है. डीएम ने जिला कृषि पदाधिकारी को टीम का गठन कर जांच अभियान तेज करने और किसानों को उचित मूल्य पर आवश्यकता के अनुसार खाद उपलब्ध कराने का सख्त निर्देश दिया है. उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी को खाद की उपलब्धता व वितरण की लगातार मॉनिटरिंग करने तथा कृषि समन्वयक के माध्यम से किसानों को खाद की खरीदारी सुनिश्चित करने को कहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है