रांची. राजधानी को जाम मुक्त रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस सड़कों के किनारे से लगातार अतिक्रमण हटाती है, लेकिन कुछ दिनों बाद ही स्थिति जस की तस हो जाती है. लालपुर से कोकर, रिम्स परिसर तथा बरियातू रोड का यही हाल है. लालपुर से कोकर के बीच तीन दिन पहले ही अतिक्रमण हटाया गया था, लेकिन लालपुर चौक से थोड़ा आगे, कोकर में साधु मैदान के पास सड़क किनारे फिर ठेला, सब्जी व छोटे होटल वालों ने अतिक्रमण कर लिया है. जिसके कारण पिक आवर में हमेशा जाम लगता है.
तिरिल रोड में रोज लगता है जाम
कोकर बाजार से रिम्स जाने वाले तिरिल रोड में आये दिन जाम लगता है. इ-रिक्शा चालकों की लापरवाही से जाम लंबा खिंच जाता है. रिम्स परिसर में रिम्स तालाब से ट्रॉमा सेंटर, कार्डियो विभाग के पास रोड के दोनों ओर तथा ट्रॉमा सेंटर से परिसर के बजरंग बली मंदिर के पास फिर से अतिक्रमण हो चुका है. वहीं रिम्स से लेकर बरियातू थाना के आगे तक फल व सब्जी के ठेले एक लाइन से खड़े रहते हैं. अतिक्रमण हटाओ अभियान की जानकारी पहले ही मिल जाने के कारण ये सभी अपना ठेला हटा लेते हैं अौर अभियान खत्म होने के कुछ घंटे के बाद ही फिर से ठेला लगा लेते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है