संवाददाता, पटना : पटना के दो इलाकों तारामंडल और समनपुरा की हवा बुधवार को काफी जहरीली दर्ज की गयी. इन इलाकों में हवा की गुणवत्ता का स्तर दिल्ली से भी खराब दर्ज किया गया. बुधवार को तारामंडल के आसपास का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 399 और समनपुरा इलाके का एक्यूआइ 316 दर्ज किया गया. वहीं, दिल्ली में बुधवार को एक्यूआइ 303 दर्ज किया गया. इसके अलावा तारामंडल के आसपास के इलाके में पीएम -2.5 500 व कार्बन मोनोऑक्साइ 36 और समनपुरा इलाके में पीएम-2.5 384, पीएम-10 467 और कार्बन 162 दर्ज किया गया. हालांकि, शहर के अन्य इलाकों में प्रदूषण का स्तर कम रहा. दानापुर इलाके में एक्यूआइ 174, पटना सिटी में 252, मुरादपुर में 106 और राजबंशी नगर इलाके में एक्यूआइ 160 दर्ज किया गया.
आसमान में धूलकण, सुबह से छायी रही धुंध
बुधवार को शहर में सुबह से ही आसमान में प्रदूषण की वजह से धुंध छायी रही. दोपहर में करीब ढाई घंटे तक आसमान साफ रहा, लेकिन शाम से आसमान में धूलकण की काफी अधिक मात्रा में दिखी. शहर की हवा प्रदूषित होने की वजह से स्कूली बच्चों और सांस संबंधी रोगों से ग्रसित मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बेली रोड इलाके में रहने वाले रणविजय ने बताया कि हवा में धूलकण की मात्रा अधिक होने से बच्चों और बुजुर्गों को खुले में सांस लेने भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.नमी की वजह से बढ़ रहा प्रदूषण
शहर की हवा में पिछले कुछ दिनों से नमी की मात्रा बढ़ जाने की वजह से धूलकण हवा में इकट्ठे हो जा रहे हैं. हवा की गति धीमी होने की वजह से आसमान में धुंध दिख रही है. वर्तमान में शहर की हवा में 75-80 प्रतिशत तक नमी होने के कारण धूल के कण और नमी ऊपरी वातावरण में एक कोहरा बना रहे हैं, जिसकी वजह से हवा में प्रदूषण की मात्रा बढ़ रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है