राज्यसभा में भाजपा के डाॅ भीम सिंह के सवाल पर केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के राज्य मंत्री सुरेश गोपी ने दिया जवाब संवाददाता,पटना पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के राज्य मंत्री सुरेश गोपी ने राज्यसभा में भाजपा के डाॅ भीम सिंह के अतारांकित सवाल के जवाब में बुधवार को कहा कि बिहार में गैस परियोजनाओं से संबंधित कार्य केंद्र सरकार के निर्देश पर पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय सुचारु रूप से कार्य कर रहा है. बिहार में पटना समेत विभिन्न जिलों में सीएनजी स्टेशन की भी लगातार स्थापना की जा रही है और इसमें लगातार बढ़ोतरी हो रही है. केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने बताया कि पूरे बिहार में वर्तमान में लगभग दाे सौ सीएनजी स्टेशन कार्य कर रहे हैं, जिनसे घरों में गैस की आपूर्ति की जा रही है. उन्होंने बताया कि इसकी तुलना में 199 सीएनजी स्टेशन का ही लक्ष्य निर्धारित किया गया था. इसमें सबसे अधिक पटना जिला में 30 सीएनजी स्टेशन कार्य कर रहे हैं. इसी तरह, डीपीएनजी कनेक्शन और पाइपलाइन कंस्ट्रक्शन पर काम किया जा रहा है. यह काम निर्धारित कंपनियां करा रही हैं. भाजपा सांसद डॉ भीम सिंह ने अतारांकित सवाल के माध्यम से बिहार में गैस पाइपलाइन परियोजना के बारे में जानकारी मांगी थी. उन्होंने जानना चाहा था कि बिहार में गैस पाइपलाइन परियोजना या शहरी गैस वितरण परियोजना से जुड़े शहरों की संख्या कितनी है. बिहार में कितने प्रतिशत शहरों में घरेलू उपयोग के लिए पाइपलाइन से गैस की आपूर्ति की जा सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है