dhanbad news: केके टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में बीएड सत्र 2022 – 24 के छात्रों को विदाई दी गयी, वहीं बीएड सत्र 2024 – 26 में नामांकन लेने वाले नये विद्यार्थियों का स्वागत किया गया. इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इसके साथ ही विभिन्न प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. मौके पर सौरभ कुमार को मिस्टर फ्रेशर और हिना कौसर को मिस फ्रेशर घोषित किया गया. मुख्य अतिथि बीबीएमकेयू के कुलपति प्रो रामकुमार सिंह ने अपने संबोधन में छात्रों को शिक्षक होने का महत्व बताया. साथ ही बीएड कोर्स के महत्व पर प्रकाश डाला. टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ सीके सिंह परिहार की पुस्तक ‘बाल विकास और शैक्षिक मनोविज्ञान’ का विमोचन कुलपति सहित अन्य अतिथियों ने किया. मौके पर केके ग्रुप के सचिव रवि चौधरी ने बीएड की पढ़ाई पूरी करने वाले छात्रों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और नव नामांकित छात्रों का स्वागत किया. मौके पर डॉ सोम शेखर, डॉ कमलेश चौरसिया, डॉ तुषार गुप्ता, एम आलम, डॉ रतिभान, प्रो शालिनी वर्मन, प्रो संदीप कुमार, प्रो सोनाली कुमारी, प्रो अमित कुमार ओझा, कुमार रितेश, दिनेश चंद्र एवं अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है