– जदयू विधान पार्षद प्रो गुलाम गौस ने उठाया मुद्दा, शारदा स्मृति स्थापित करने की मांग संवाददाता, पटना अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने कहा है कि दरभंगा और किशनगंज में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का भवन निर्माण पूरा हो गया है. दरभंगा में पांच दिसंबर और किशनगंज में सात दिसंबर को शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ होगा. 12 जिलों में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय संचालन के लिए संबंधित डीएम से भवन उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है. पटना सहित 10 जिलों में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालयों की स्वीकृति मंत्रिपरिषद से मिल चुकी है. वे मंगलवार को विधान परिषद की दूसरी पाली में जदयू के गुलाम गौस के इससे जुड़े ध्यानाकर्षण पर सरकार की ओर वक्तव्य दे रहे थे. मंत्री ने कहा कि पूर्णिया और मधुबनी में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के लिए निविदा हो चुकी है. वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक 10 जिलों नालंदा, कैमूर, जमुई, मधेपुरा, बेगूसराय, कटिहार, सुपौल, मुजफ्फरपुर, पटना और पश्चिम चंपारण में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालयों की स्वीकृति मंत्रिपरिषद से मिल चुकी है. इसके भवन निर्माण के लिए निविदा प्रक्रियाधीन है. सहरसा, लखीसराय, सीवान, मुंगेर, वैशाली, पूर्वी चंपारण, रोहतास, नवादा, अरवल, जहानाबाद और बक्सर में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है