कल्याणी. नदिया जिले के शांतिपुर के ग्येशपुर में पारिवारिक जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये. घटना में दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गये. पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में भी लिया है. सभी घायलों का शांतिपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना में घायल सुजीत धारा ने शिकायत की कि वह पानी लेने गया था, तभी कुछ लोगों ने उस पर हमला कर दिया. उसे लाठियों से पीटा गया. सुजीत धारा के दादा खोकन धारा, जो तृणमूल बूथ अध्यक्ष हैं, ने कहा कि स्थानीय भाजपा पंचायत सदस्य रामू धारा ने बदमाशों की मदद से इस घटना का नेतृत्व किया. वहीं, दूसरे पक्ष का भी आरोप है कि उसके लोगों को भी जम कर पीटा गया. सुजीत धारा के परिवार ने शांतिपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. शांतिपुर थाने की पुलिस शांतिपुर अस्पताल पहुंची और घायलों से बात की. बाद में दोनों पक्षों के चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है