संवाददाता, कोलकाता
राज्य के संसदीय कार्य मंत्री शोभनदेब चट्टोपाध्याय ने बुधवार को कहा कि केंद्र के वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 के खिलाफ राज्य विधानसभा के चालू शीतकालीन सत्र में दो दिसंबर, सोमवार एक प्रस्ताव पेश किया जायेगा. उन्होंने कहा कि प्रस्ताव पर चर्चा के लिए तीन घंटे का समय निर्धारित किया गया है. राज्य सरकार की तरफ से विधानसभा के नियम 169 के तहत पेश किये जाने वाले इस प्रस्ताव पर सोमवार व मंगलवार को सदन में डेढ़-डेढ़ घंटे की चर्चा होगी. बुधवार को विधानसभा की कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में इसका निर्णय लिया गया. चटर्जी ने दावा किया कि वक्फ (संशोधन) विधेयक विभाजनकारी है और इससे अल्पसंख्यकों को हाशिए पर धकेला जा सकता है.
केंद्र की राजग सरकार ने सोमवार से शुरू हुए संसद के शीतकालीन सत्र में विचार के लिए वक्फ संशोधन विधेयक सहित 16 विधेयकों को सूचीबद्ध किया है. वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 का उद्देश्य वक्फ अधिनियम, 1995 में संशोधन करना है, ताकि वक्फ संपत्तियों के विनियमन और प्रबंधन में आने वाली समस्याओं और चुनौतियों का समाधान किया जा सके. संशोधन विधेयक का उद्देश्य भारत में वक्फ संपत्तियों के प्रशासन और प्रबंधन में सुधार करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है