22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में बीजेपी पर जमकर बरसे प्रशांत किशोर, कहा- हम हारने वालों में से नहीं, हमारे साथ…

Bihar Politics: बिहार के मुजफ्फरपुर में तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में अपने प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे जनसुराज के प्रशांत किशोर बीजेपी पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि हम हारने वालों में से नहीं हैं. हमारे साथ में जन बल है, जो हमेशा ही धन बल पर भारी पड़ता है.

Bihar Politics: बिहार के मुजफ्फरपुर में तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में अपने प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे जनसुराज के प्रशांत किशोर बीजेपी पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि, ‘मुझे डाटा इकट्ठा करने वाला’ कहने वाले पहले जहां के इंचार्ज बने हैं, वहां का उदाहरण देख लें. बंगाल में मैने ही भाजपा को उल्टा लटकाया था. हम हारने वालों में से नहीं हैं. हमारे साथ में जन बल है, जो हमेशा ही धन बल पर भारी पड़ता है.

उनके चल रहे भाषण के बीच अचानक बिजली चली गई. जिसके बाद पूरे सभागार में अंधेरा छा गया. जनसुराज के कार्यकर्ताओं ने जय बिहार, जय-जय बिहार के नारे लगाने शुरू कर दिए. कार्यकर्ताओं ने तुरंत अपने फोन की टॉर्च लाइट ऑन कर दी. फिर पीके ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि यही बिहार है. यहां पर नीतीश कुमार हैं.

पीके ने ललन सिंह के बयान पर भी दी अपनी प्रतिक्रिया

जदयू के नेता ललन सिंह की ओर से मुस्लिम पर दिए बयान को लेकर PK ने कहा कि संभल दंगे पर बीजेपी वाले बोलने से डरते हैं. वक्फ बोर्ड कानून केंद्र में लाए जाने की बात आती है, तो न तो कोई JDU का नेता बोलता है और न ही CM नीतीश कुमार बोलते हैं. यह लोग भाजपा के साथ में रहकर कुछ भी नहीं बोलते हैं.

Also Read: बेहद प्रसिद्ध है बिहार के इस जिले का पेड़ा, दूर-दराज से लोग चखने आते हैं स्वाद, रोजाना इतना है खपत…

पैसे देकर नहीं बनाया जनसुराज का सदस्य

उन्होंने कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए कहा कि, पिछले 2 सालों से हम गांव-गांव घूम रहे हैं. सभी से कह रहे हैं कि चुनाव जीतना बहुत कठिन है, लेकिन सही लोग और सही सोच के साथ चुनाव जीतना और भी ज्यादा कठिन है. जनसुराज में 82 हजार लोग मुजफ्फरपुर से सदस्य हैं. इन्हें कभी पैसे देकर या माथे पर बंदूक रखकर सदस्य नहीं बनाया गया है. बल्कि स्वेच्छा से उन्होंने खुद ही जनसुराज का सदस्य बनने का निर्णय लिया है.

युवाओं से की मतदान करने की अपील

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि जनता को ऐसा प्रतिनिधि चुनने चाहिए. जो क्षेत्र के विकास के लिए काम करे, न कि अपने स्वार्थ के लिए. उन्होंने युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें