22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Janshakti Party: आज पटना में लोजपा का स्थापना दिवस मना रहे चिराग पासवान, जानें पशुपति पारस का प्लान

Lok Janshakti Party आज पटना बड़ी तैयारी के साथ सांसद चिराग पासवान लोजपा का स्थापना दिवस मना रहे है. चिराग पासवान ने इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सीएम नीतीश कुमार समेत बीजेपी के कई नेताओं को आमंत्रित किया है.

Lok Janshakti Party: पटना. ‘लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास’ का आज गुरुवार को स्थापना दिवस है. वहीं प्रदेश भर में आज ‘राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी’ के नेता और कार्यकर्ता भी उत्साह पूर्वक स्थापना दिवस मना रहे है. इधर, आज चिराग पासवान पटना में पार्टी के पुराने कार्यालय में स्थापना दिवस मनाएंगे. वहीं पूर्व केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस पैतृक गांव शहरबन्धी में पार्टी एवं दलित सेना के कार्यकर्ताओं के साथ स्थापना दिवस मनाएंगे. स्थापना दिवस को लेकर चिराग पासवान की ओर से पटना में बड़ी तैयारी की गई है. प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस मौके पर आमंत्रित किया गया है. इसके अलावा बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, बीजेपी के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े समेत कई अन्य नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है.

जानें पशुपति कुमार पारस का प्लान

‘राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी’ के स्थापना दिवस के मौके पर आज गुरुवार को रामविलास पासवान के पैतृक गांव शहरबन्धी में पार्टी एवं दलित सेना के कार्यकर्ताओं का महाजुटान हुआ है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस अपने बड़े भाई पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान और छोटे भाई पूर्व सांसद स्व. रामचन्द्र पासवान की आदमकद प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इसके बाद जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इस मौके पर केन्द्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष पूर्व सांसद सूरजभान सिंह, प्रदेश अध्यक्ष पूर्व सांसद प्रिंस राज पासवान, पूर्व सांसद राष्ट्रीय महासचिव चन्दन सिंह, यशराज पासवान कृष्णराज पासवान, विधान पार्षद भूषण कुमार और पार्टी के प्रधान महासचिव केशव सिंह भी मौजूद रहेंगे.

Also Read: बिहार विधानसभा: किसानों के मुद्दे पर विपक्ष हुआ आक्रामक तो कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कर दिया ये बड़ा ऐलान

चाचा-भतीजा दोनों के लिए आज का दिन खास

चिराग पासवान और पशुपति पारस दोनों के लिए आज का ये स्थापना दिवस खास है. क्योंकि पार्टी टूटने के बाद पहली बार चाचा-भतीजा पुरानी पार्टी का स्थापना दिवस मना रहे हैं. ये दोनों नेता चाचा-भतीजा 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंक सकते है. हालांकि फिलहाल चिराग पासवान एनडीए का हिस्सा बने हुए हैं. वहीं पशुपति पारस को एनडीए में तवज्जों नहीं दी जा रही है. अभी तक पशुपति पारस ने भी एनडीए के खिलाफ बयानबाजी नहीं की है. वे हर बार यह कहते आए हैं कि हम एनडीए के हिस्सा हैं. हालांकि उनके पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने बैठक में साफ कर दिया कि अब पार्टी अपनी राह पर चलेगी और 2025 के चुनावी मैदान में सभी 243 सीटों पर उम्मीदवार भी उतारेगी. उम्मीद की जा रही है कि आज शहरबन्नी से पशुपति पारस आगामी 2025 के चुनाव के लिए बड़ा ऐलान भी कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें