Mamata Banerjee : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा में कहा कि मैं बांग्लादेश में हिंदू उत्पीड़न के मुद्दे पर केंद्र के फैसले से सहमत हूं. मेरी सरकार की नीति है कि जब दूसरे देशों की बात आएगी तो हम केंद्र सरकार के साथ खड़े रहेंगे. अगर किसी भी धर्म के लोगों पर अत्याचार होता है तो हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं. अगर बांग्लादेश में किसी भी धर्म के लोगों पर अत्याचार होता है तो हम इसका भी समर्थन नहीं करते हैं. मैंने यहां इस्कॉन के प्रमुख से बात की. उनकी आवाज में चिंता का स्वर साफ है.
Also Read : Mamata Banerjee : ममता बनर्जी आज हेमंत सोरेन की ताजपोशी में होंगी शामिल
बांग्लादेश एक अलग देश है : सीएम
ममता बनर्जी ने कहा, बांग्लादेश एक अलग देश है. भारत सरकार इस पर गौर करेगी. यह हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं आता. हमें इस बारे में बात नहीं करनी चाहिए और न ही इसमें हस्तक्षेप करना चाहिए.हालांकि हमें (बांग्लादेश में वर्तमान स्थिति को लेकर) अंदर से दुख है, लेकिन हम केंद्र द्वारा निर्धारित नीतियों का पालन करते हैं.
Also Read : Mamata Banerjee : ममता बनर्जी आज हेमंत सोरेन की ताजपोशी में होंगी शामिल