विधान परिषद सदस्य डाॅ.अजय कुमार सिंह के सवाल पर मंत्री ने दिया जवाब सहरसा . विधान परिषद सदस्य डाॅ अजय कुमार सिंह के सदन में पूछे गये सवाल का जबाव उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने मत्स्यगंधा झील सहित परिसर का विकास शीघ्र करने की बात कही. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के डेवलपमेंट ऑफ आईकाॅनिक प्रोजेक्ट के तहत सहरसा के मत्स्यगंधा परिसर विकास के लिए लगभग एक सौ करोड का प्रोजेक्ट भेजा गया है. एमएलसी ने कहा कि पिछले सत्रों में इस आशय का अनुरोध सरकार से उन्होंने किया था. इसके लिए उन्होंने उद्योग मंत्री का आभार प्रकट किया. साथ ही बुद्ध सर्किट की तर्ज पर मिथिला सर्किट के विकास का अनुरोध किया. उद्योग विहीन बिहार में पर्यटन की असीम संभावनाए हैं. उन्होंने सहरसा के महिषी उग्रतारा धाम, बाबा लक्ष्मीनाथ गोसाई, चंडिका स्थान, बाबा कारु खिरहरि, कात्यायनी स्थान, कुशेश्वर स्थान समस्तीपुर, मत्स्यगंधा काली मंदिर, वाणेश्वर धाम, मटेश्वर धाम, उच्चैठ भगवती, कपिलेश्वर महादेव मधुबनी, सुपौल हरदी दुर्गा स्थान, बरुआरी कपिलेश्वर स्थान, सुखपुर तिलेश्वर मंदिर, गणपतगंज धाम, भीमाशंकर महादेव स्थान, बाबा सिंहेश्वर नाथ, नयानगर दुर्गा स्थान, बाबा विशुराउत मंदिर, वरुणेश्वर महादेव सहित अन्य प्रमुख तीर्थ स्थलों को मां जानकी धाम पुनौरा से जोडकर मिथिला सर्किट बनाने का सुझाव दिया. विधान पार्षद ने दावा किया कि मिथिला सर्किट की परिकल्पना पूर्ण होती है तो इस क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा. पर्यटन एक उद्योग है एवं रोजगार के बड़े सृजन का द्वार खोलता है. इसके बाद उद्योग मंत्री ने सकारात्मक आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है