प्रतिनिधि, मधेपुरा युवा किसी भी समाज व राष्ट्र की सबसे बड़ी पूंजी है. उनकी प्रतिभा को जीतना निखारा जाय वह उतना चमक बिखेरती है. कला संस्कृति से जुड़े अलग-अलग प्रतिभाओं को एक आयोजन में निखारने का सबसे बड़ा मंच स्वामी विवेकानंद की जयंती को समर्पित राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भागीदारी को लेकर विभिन्न जिलों व राज्यों से तैयारी जोड़ों पर है. बिहार के प्रायः सभी जिलों में जहां जिला युवा महोत्सव का आयोजन संपन्न हो चुका है. लखीसराय में 30 नवंबर व दो दिसंबर को राज्य स्तरीय युवा उत्सव-2024 का आयोजन है, जिसमें भाग लेने के लिए मधेपुरा जिले की चयनित टीम शुक्रिया को बस से शिक्षक विभूति विशाल व शिक्षिका शशिप्रभा जायसवाल के नेतृत्व में बस से लखीसराय रवाना होगी. मधेपुरा की टीम जब लखीसराय के लिए निकलेगी, तो उसके लिए सबसे बड़ी चुनौती विभिन्न विधाओं में बेहतर प्रदर्शन के साथ 13 साल के राष्ट्रीय महोत्सव में भागीदारी के इंतजार को खत्म करने की भी होगी. राठौर राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेने व सफल होने वाले अबतक की एकमात्र प्रतिभा पहली दफा मधेपुरा की प्रतिभा हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने 2011 के राज्य युवा महोत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त कर साल 2012 में राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भागीदारी दी थी. युवा महोत्सव के दो दशक से अधिक के सफर में वक्तृता विधा की प्रतिभा हर्ष वर्धन सिंह राठौर मधेपुरा के एकलौता प्रतिभा रहे, जिन्होंने राज्य युवा महोत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए कर्नाटक में 2012 में हुए राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भागीदारी ही नहीं दी, बल्कि वहां सर्वश्रेष्ठ वक्ता के रूप में केंद्रीय कला संस्कृति मंत्री अजय माकन व कर्नाटक के मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा से सम्मानित होकर राज्य व जिले का मान बढ़ाया था. युवा महोत्सव के लिहाज से 2011 की भागीदारी स्वर्णिम वक्तृता विधा में राठौर लगभग एक दशक तक जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य युवा महोत्सव में पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर आकर जिले को गौरवान्वित करते रहे. मधेपुरा के नाम सर्वाधिक पुरस्कार वक्तृता में ही मिला. अन्य विधाओं में भागीदारी सराहनीय रही है और पुरस्कार भी मिले. जिले के लिए युवा महोत्सव के लिहाज से 2011 की भागीदारी स्वर्णिम रही जिसमें मात्र पांच प्रतिभागियों ने तीन पुरस्कार प्राप्त किये उसमें भी दो विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया था. नवाचार रंगमंडल ने नाटक में प्राप्त किया था दूसरा स्थान हर साल जिला युवा महोत्सव में लगभग एक दर्जन विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभा राज्य युवा महोत्सव में सफलता के अरमान लिए भाग लेती है. समय-समय पर उसे विभिन्न विधाओं में सफलताएं मिलती रही है. विशेषकर नाटक में इप्ट्टा ने तीसरा व नवाचार रंगमंडल ने दूसरा स्थान प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया. वहीं इस क्षेत्र की पहचान लोकगाथा में मधेपुरा की अलग पहचान रही है. दो दफा जिले को इस विधा में राज्य युवा महोत्सव में प्रथम स्थान मिला है. साल 2011 में बक्सर में आयोजित राज्य युवा महोत्सव में जिले के लोकगाथा कलाकार सुरेंद्र प्रसाद की प्रस्तुति की सराहना तत्कालीन कला संस्कृति मंत्री प्रो सुखदा पांडे ने भी मुक्त कंठ से की थी. पहली बार हारमोनियम वादन व फोटोग्राफी में मिला था पुरस्कार वर्ष-2023 में मुजफ्फरपुर में आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में जिले के प्रतिभागियों ने बेहतर प्रदर्शन किया था और चार पुरस्कार जिले के नाम किया था. राज्य स्तरीय युवा उत्सव में जिले के आलोक कुमार ने हारमोनियम वादन में प्रथम व मनदीप कुमार ने फोटोग्राफी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया. पहली बार राज्य युवा उत्सव में हारमोनियम वादन व फोटोग्राफी प्रतियोगिता में जिला को पुरस्कार मिला था, जबकि प्रांगण जन-कल्याण फाउंडेशन ने लोकगाथा गायन में दूसरा स्थान प्राप्त किया. वहीं सुगम संगीत में रोशन कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया था. राज्य युवा महोत्सव में मधेपुरा की टीम से उम्मीद लखीसराय में 30 नवंबर से दो दिसंबर तक आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव-2024 में मधेपुरा की टीम से उम्मीद है. इस साल की टीम में अधिकांश नये व उभरती प्रतिभाएं हैं. ऐसे आयोजनों में भाग लेने का लंबा अनुभव सभी विधाओं की टीम के पास नहीं है. ऐसे में उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि वे इस मौके का पूरा उपयोग करें. दूसरी ओर टीम का नेतृत्व संगीत शिक्षिका शशि प्रभा जायसवाल व जवाहर नवोदय विद्यालय के शिक्षक विभूति विशाल के हाथों में है, जिनको बतौर प्रतिभागी व टीम लीडर का अनुभव है. महोत्सव में अधिक से अधिक स्थान प्राप्त करने की उम्मीद राज्य युवा महोत्सव में जिले को सर्वाधिक पुरस्कार दिलाने वाले व राष्ट्रीय युवा महोत्सव में पुरस्कार दिलाने वाली प्रतिभा चर्चित युवा वक्ता व साहित्यकार हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने जिले की टीम को शुभकामना देते हुए कहा कि जिले को अपनी प्रतिभाओं से जहां राज्य युवा महोत्सव में अधिक से अधिक स्थान प्राप्त करने की उम्मीद रहेगी. वहीं राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए स्थान सुनिश्चित करने की भी उम्मीद रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है