Jamshedpur News :
हावड़ा मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस से अपना घर छोड़कर भाग रहे 14 वर्षीय एक बच्चे का रेस्क्यू किया गया. उक्त किशोर को अकेला पाकर ट्रेन के टीटी देबदीप बसु को शक हुआ. इसके बाद नाबालिग का उसने टिकट चेक किया. उसके पास कोई टिकट नहीं था. उसका कोई अभिभावक भी ट्रेन पर नहीं था. बाद में उसको टाटानगर स्टेशन पर उतारा गया. इसके बाद बच्चे को आगे की सहायता और देखभाल के लिए टाटानगर में आरपीएफ को सौंप दिया गया. चाइल्डलाइन संगठन बच्चे को उसके माता-पिता के पास वापस भेजने के लिए प्रक्रिया अपना रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है