झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन ने गुरुवार को राज्य की राजधानी रांची में चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस दौरान इंडिया गठबंधन के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे. झारखंड में झामुमो की सरकार बनने के बाद से ही जहां विपक्ष में खुशी का माहौल है. वहीं, राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने इस मौके पर विपक्ष को आड़े हाथ लेने का कोई मौका नहीं छोड़ा.
क्या अब EVM में दोष नहीं दिख रहा: गिरिराज
बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और मोदी कैबिनेट में कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण का एक वीडियो शेयर करके विपक्ष पर निशाना साधा है. केंद्रीय मंत्री की तरफ से जारी किए गए वीडियो में देखा जा रहा है कि सोरेन सीएम पद की शपथ लेने के बाद वहां मौजूद लोगों का अभिवादन कर रहे हैं. इस क्लिप को शेयर करते हुए सिंह ने पूछा है कि क्या अब विपक्षी नेताओं को EVM में दोष नहीं दिख रहा?
इसे भी पढ़ें: BPSC Result 2024: दो सगी बहनें एक साथ बनीं अधिकारी, घर में है अफसरों की फौज
कांग्रेस ने उठाए थे EVM पर सवाल
बता दें कि 23 नवंबर को झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आए थे. इस चुनाव में झारखंड में जहां विपक्षी गठबंधन में शामिल झामुमो ने एक बार फिर से क्लीन स्वीप किया तो वहीं, महाराष्ट्र में बीजेपी नीत NDA गठबंधन की जीत हुई थी. जिसके बाद महाराष्ट्र में जीत की आस लगाए बैठी कांग्रेस समेत सभी पार्टियों ने EVM में छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब विपक्ष ने इस तरह का आरोप लगाया है. इससे पहले हरियाणा विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी की जीत पर भी विपक्ष ने ऐसा ही आरोप लगाया था.
इसे भी पढ़ें: Bihar: पटना के बाद अब इस शहर में दौड़ेगी मेट्रो, केंद्रीय मंत्री ने दी लेटेस्ट जानकारी