13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Munger Weather: कोहरे के बीच गुरुवार की हुई सुबह, 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरा मौसम का पारा

Munger Weather मुंगेर के मौसम का पारा 3 डिग्री सेल्सियस तक नीचे गिर गया. मौसम विभाग की मानें तो अगले पांच दिनों में मुंगेर के अधिकतम व न्यूनतम तापमान में और अधिक गिरावट आयेगी.

Munger Weather बिहार के मुंगेर में ठंड ने अब अपनी दस्तक दे दी है. जिसके कारण ही मात्र 24 घंटे में मुंगेर शहर का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री तक गिर गया. मुंगेर के लोगोें की सुबह गुरुवार को घने कोहरे के साथ हुई. जिसके कारण आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया. दरअसल, घने कोहरे ने पूरे क्षेत्र को ढ़क लिया था. जिसके कारण सुबह 10 बजे तक लोगों को सूर्य देवता के दर्शन नहीं हुये. इस बीच कोहरे के कारण शहर का आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया.

कोहरे के कारण जहां सुबह 10 बजे तक ही बाजार पूरी तरह खाली नजर आने लगा था. वहीं इस दौरान केवल चाय की दुकानों पर ही कुछ लोग देखने को मिले. स्कूली बच्चों को कोहरे के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ा. हलांकि सुबह 10 बजे के बाद खिली घूप ने लोगों को राहत दी, लेकिन 3 बजे के बाद ही सूर्य देवता की लूका-छिपी शुरू हो गयी.

3 डिग्री गिरा पारा

इधर मौसम का मिजाज बदलते ही मुंगेर के मौसम का पारा 3 डिग्री सेल्सियस तक नीचे गिर गया. मौसम विभाग की मानें तो अगले पांच दिनों में मुंगेर के अधिकतम व न्यूनतम तापमान में और अधिक गिरावट आयेगी. बता दें कि गुरुवार को मुंगेर शहर का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री से 3 डिग्री तक नीचे गिरकर 14 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. जबकि इस दौरान अधिकतम तापमान भी 28 डिग्री से एक डिग्री लुढ़कर 27 डिग्री तक रहा. वहीं मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को जहां अधिकतम तापमान 27 डिग्री पर स्थिर रहेगा. वहीं न्यूनतम तापमान 14 डिग्री से एक डिग्री कम होकर 13 डिग्री तक रहेगा.

यातायात बाधित

ठंड और घने कोहरे के कारण यातायात बुरी तरह बाधित रहा. राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन चालकों के लिए गाड़ी चलाना मुश्किल हो रहा था. घने कोहरे होने के कारण वाहन चालक अपनी गाड़ियों में लाइट जलाकर धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे थे. यह स्थिति सुबह के 10 बजे तक बनी रही. दैनिक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करने वालों के लिए कोहरे के कारण कोई कार्य नहीं मिल पा रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें