अयोध्या से चलकर राम जी की बारात गुरुवार देर शाम बिहटा पहुंची. सिकंदरपुर गांव के माचा स्वामी आश्रम में बारातियों का महिलाओं ने गाली गाकर भव्य स्वागत किया. 4 अलग-अलग रथों में सवार होकर प्रभु श्रीराम अपने भाइयों के साथ जनकपुर जाने से पहले बिहटा पहुंचे. इस बारात में 200 साधु-संत बाराती के तौर पर पहुंचे थे. श्रद्धालुओं ने चारों भाइयों को कंधे पर बैठकर माचा स्वामी आश्रम तक ले गए.
इसके बाद उनको जलपान कराया गया. इसके बाद महिलाओं ने मांगलिक गीत गाकर सभी को विदा किया. राम बारात को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. कोई यात्री जाम में न फंसे इसके लिए पुलिस टीम मौजूद थी.आश्रम के संचालक सह विश्व हिंदू परिषद धर्म यात्रा महासंघ के सदस्य शशि भूषण महाराज ने कहा कि राम-सीता विवाह महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है.
विश्व हिंदू परिषद धर्म यात्रा संघ की ओर हर 5 साल पर इसका आयोजन किया जाता है. इसकी शुरुआत 26 नवंबर से अयोध्या धाम से की गई है. यह यात्रा 3 दिसंबर को जनकपुर नेपाल पहुंचेगी. 6 दिसंबर को विवाह समारोह है. विवाह के बाद 9 दिसंबर को सभी बारात वापस से अयोध्या के लिए निकल जायेंगे.
इनपुट-धर्मेंद्र आनंद
ये भी पढ़ें.. Video: मॉर्डन शादियों से गायब हुए शादी-विवाह के पारंपरिक गीत-संगीत, अब केवल बजता है डीजे