सिकटी. प्रखंड क्षेत्र में विशेष अभियान संचालित करते हुए 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों का आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाया जा रहा है. लाभुकों को सरकार के पंजीकृत अस्पतालों में सालाना पांच लाख तक नि:शुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी. इसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकटी सहित सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर विशेष कैंप लगाकर कार्ड बनाया जा रहा है. कार्ड निर्माण को लेकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर पात्र लाभुकों को जागरूक कर कर रही हैं. सिकटी सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजमत राणा ने बताया कि विशेष कैंप 10 दिसंबर तक आयोजित किया जायेगा. पात्र बुजुर्ग अपने मोबाइल नंबर व आधार कार्ड की मदद से कार्ड बना सकते हैं. विशेष कैंप में बुजुर्गों को हाथों-हाथ कार्ड उपलब्ध कराया जा रहा है. ——– भूमि सर्वे को लेकर सर्वेयर ने दी जानकारी 18- परवाहा. फारबिसगंज प्रखंड के परवाहा पंचायत में ज़मीन सर्वे का कार्य बुधवार से शुरू हो चुका है. परवाहा पंचायत के विशेष सर्वे अमीन गोपाल कुमार द्वारा भूस्वामियों से इस संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी जुटाई जा रही है. ग्रामीण पंचायत सरकार भवन पहुंच कर अपने जमीन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी सर्वेयर के साथ साझा कर सकते हैं. सर्वे अमीन गोपाल कुमार ने बताया की खेसरा बार जमीन की जानकारी ली जा रही है. एक नंबर खेसरा से कार्य प्रारंभ किया गया है .किस-किस खेसरा में किन किन लोगों की जमीन है. सभी जानकारी जमीन मलिक से ली जा रही है. इस सर्वे के बाद सभी भूमि रिकॉर्ड डिजिटल फॉर्मेट में सेव हो जायेंगे. इससे इन रिकॉर्ड को प्राप्त करना व उसमें संशोधन करना बहुत आसान हो जायेगा. भूस्वामियों को उन्होंने फार्म-2 के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है