13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar news : करौं के बंसकुपी में धार्मिक स्थल को नुकसान पहुंचाने के प्रयास मामले में ग्रामीणों ने किया हंगामा

देवघर जिले के करौं में एक धार्मिक स्थल को नुकसान पहुंचाने के प्रयास मामले में ग्रामीणों ने पुलिस से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ लोगों ने मंदिर को जलाने का प्रयास किया.

करौं . प्रखंड के बंसकुपी स्थित धार्मिक स्थल को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किये जाने के विरोध में ग्रामीणों ने जमकर हो-हंगामा किया. ग्रामीणों ने घटना के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार करने की मांग की. ग्रामीणों का आरोप था कि असामाजिक तत्वों ने बुधवार की रात्रि को मंदिर को क्षति पहुंचाकर जलाने का प्रयास किया. हो-हंगामा की सूचना मिलते ही करौं थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जानकारी ली. गुरुवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद व थाना प्रभारी अमर कुमार आदि ने पुलिस वालों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों से घटना के संबंध में बारी-बारी से जानकारी ली. ग्रामीणों का आरोप है कि भाजपा का झंडा उखाड़ने वालों पर अभी तक प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की. वहीं दोबारा धार्मिक स्थल में क्षति पहुंचाने का काम किया गया. ग्रामीणों ने कहा कि अगर प्रशासन आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई नहीं की गयी तो वे लोग बाध्य होकर सड़क पर उतरने को विवश हो जायेंगे. मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष सचिन रवानी, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष दिलीप यादव, पूर्व जिला परिषद सदस्य बलवीर राय, सांसद प्रतिनिधि अशोक यादव सहित दर्जनों लोग स्थल पर पहुंचे और विरोध जताया. इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि ग्रामीणों को आवेदन देने को कहा गया है. आवेदन मिलते ही जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें