वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरस्वामी विवेकानंद क्रीड़ा व योग संस्थान द्वारा, 19 से 22 दिसंबर तक लंगट सिंह महाविद्यालय परिसर में स्पोर्ट्स फेस्टिवल आयोजित होगा. द्वितीय मुजफ्फरपुर मेगा स्पोर्ट्स फेस्टिवल का पोस्टर व वीडियो संस्था के पदाधिकारियों व खेल संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा बैठक में जारी किया. मुजफ्फरपुर में खेल संस्कृति को विकसित करने तथा स्कूल में पढ़ने वाले लड़के व लड़कियों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के लिए यह आयोजन किया जाता है.
इस वर्ष आठ खेल स्पर्धा
इस वर्ष आठ खेल स्पर्धाओं-एथलेटिक्स, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी, खो-खो, टेबल टेनिस व टग आफ़ वॉर की प्रतियोगिता बालक व बालिकाओं के लिए अंडर -10,12,14 व 16 आयु वर्ग में करायी जायेगी.प्रतियोगिता में 78 स्पर्धा का आयोजन होगा और 234 पदक दांव पर लगेंगे. इस आयोजन में 3500 खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है. यह जानकारी स्वामी विवेकानंद क्रीड़ा व योग संस्था द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है