11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजला कॉलेज की स्नेहा समेत दो वाॅलंटियर का चयन, एडवेंचर कैंप में हुए शामिल

राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत 26 नवंबर से सात दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश में एडवेंचर कैंप का आयोजन किया जा रहा है. शिविर में भागीदारी के लिए बाजला महिला कॉलेज देवघर की वॉलंटियर स्नेहा कुमारी (सेम- 3) तथा एसपी काॅलेज दुमका के वाॅलंटियर पुरुषोत्तम कुमार का चयन किया गया है.

वरीय संवाददाता, देवघर : राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत 26 नवंबर से सात दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश में एडवेंचर कैंप का आयोजन किया जा रहा है. शिविर में भागीदारी के लिए बाजला महिला कॉलेज देवघर की वॉलंटियर स्नेहा कुमारी (सेम- 3) तथा एसपी काॅलेज दुमका के वाॅलंटियर पुरुषोत्तम कुमार का चयन किया गया है. इन दोनों का चयन एसकेएमयू दुमका के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ धनंजय मिश्रा की अनुशंसा पर किया गया. वॉलंटियर गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के एडवेंचर कैंप में शामिल हुए. बाजला कॉलेज की प्राचार्या डॉ सुचिता कुमारी ने फोन पर उन्हें बधाई देते हुए स्वयंसेवकों से कुशलक्षेम पूछा तथा कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ करूणा पंजियारा ने हौसला बढ़ाते हुए कहा कि महिला होकर अपने को कम नहीं समझें. हर कार्य को चुनौती के रूप में अपनायें व जीत के लिए अग्रसर हों.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें