वरीय संवाददाता, देवघर : साइबर थाने की विशेष टीम ने सारवां थाना क्षेत्र के घोरपरास जंगल के समीप छापेमारी की तथा मौके से दो साइबर आरोपितों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. एसपी अंबर लकड़ा के निर्देश पर यह कार्रवाई की गयी. दोनों आरोपित बैंक ग्राहकों को वाट्सअप से मैलिशियस लिंक भेजकर ऑनलाइन एकाउंट लॉगिन करने के बाद ठगी करते थे. पुलिस मीडिया सेल द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपितों में पाथरौल थाना क्षेत्र के पितौंजिया गांव निवासी सुधाकर महरा व सिरसा गांव निवासी कुंदन महरा शामिल है.
आरोपितों के मोबाइल नंबर पर विभिन्न राज्यों में दर्ज हैं शिकायतें
आरोपितों के पास से छापेमारी टीम ने छह मोबाइल, आठ सिमकार्ड, तीन ई-सिमकार्ड व प्रतिबिंब एप में अपलोड दो फर्जी मोबाइल नंबर बरामद किया है. उक्त मोबाइल नंबर के खिलाफ अलग-अलग राज्यों में शिकायतें दर्ज हैं. इस संबंध में आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर साइबर थाने की पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कराया और कोर्ट के निर्देश पर न्यायिक हिरासत में सेंट्रल जेल भेज दिया. मीडिया सेल के मुताबिक, आरोपित के पास से बरामद मोबाइल व सिम की प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि वह फर्जी कस्टमर केयर व सरकारी पदाधिकारी बनकर फोन-पे यूजर्स को कैशबैक का झांसा देकर तथा अन्य तरीकों से ठगी करता है. मीडिया सेल ने यह भी बताया कि आरोपित कुंदन के खिलाफ देवघर साइबर थाने में कांड संख्या 22/24 के तहत मामला दर्ज है.
———————हाइलाइट्स
-सारवां थाना क्षेत्र के घोरपरास जंगल के समीप साइबर थाने की टीम ने की छापेमारी-आरोपितों के पास से छह मोबाइल, आठ सिमकार्ड, तीन ई-सिमकार्ड व प्रतिबिंब एप में अपलोड दो फर्जी मोबाइल नंबर बरामद
-प्रतिबिंब एप में अपलोड मोबाइल के खिलाफ दर्ज है विभिन्न राज्यों में शिकायतेंडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है