नरपतगंज. घूरना थाना क्षेत्र के पथराहा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 11 में भूमि विवाद में मारपीट, मकई की फसल बर्बाद करने व अगजनी की घटना को अंजाम दिये जाने का मामला सामने आया है. पीड़ित हदीस साफी ने आवेदन देकर स्थानीय थाना को घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित ने सुशील कुमार साह, संजय कुमार साह ,जनार्दन प्रसाद साह सभी सहित अन्य द्वारा मकई लगे खेत को ट्रैक्टर से जोत कर बर्बाद कर दिये जाने व खेत में बनी एक झोपड़ी में आग लगा देने की शिकायत की है. मामले को लेकर घूरना थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में मामले की जांच की जा रही है. जांच के उपरांत अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
—–घर में लगी आग, 22 हजार नकदी सहित अन्य सामान जले
21- प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज थाना क्षेत्र के सैफगंज पंचायत के वार्ड संख्या आठ में गुरुवार की दोपहर दो मजदूर मंटु यादव, सिंटू यादव के घर में अचानक आग लग गयी. इससे घर गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया. आग से करीब एक लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है. इस मौके पर सिंटू कुमार यादव, ने बताया कि हमलोग खेत में थे घर में आग लगने की जानकारी मिला हमलोग आये तब तक आग पूरा फेल चुका था देखते ही देखते आग पूरे घर में फैल गयी. आग इतनी तेज थी कि गांव के लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था. गांव के लोग हैंडपंप से पानी लेकर आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगें. लेकिन कुछ नहीं बचा सब कुछ जलकर राख हो गया घर में 22 हजार नगदी समेत अनाज, कपड़ा, बर्तन सभी कागजात जल गये. इस मौके पर मुखिया दिलीप कुमार ने पहुंच कर घटना की जानकारी ली और दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता अविलंब उपलब्ध कराने का आग्रह अंचल प्रशासन से किया.—————————-
बीडीओ ने की बीएलओ के साथ बैठक
20-पलासी. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन पलासी में गुरुवार को डीआरडीए सुरेश कुमार की अध्यक्षता में विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण 2025 कार्य की समीक्षा को लेकर एक बैठक आयोजित किया गया. बैठक बीडीओ आदित्य प्रकाश, दीपक कुमार ,राजेन्द्र प्रसाद साह, बीएलओ संजीव कुमार झा,मदन कुमार ,ऋषि कृष्ण कुमार सरदार ,प्रमोद कुमार यादव, अनिल कुमार मंडल, निवास कुमार झा आदि मौजूद थे. बैठक में मुख्य रूप से मतदाता सूची में नाम जोड़ने व विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया है. खासकर महिलाओं मतदाताओं के नाम अधिक से अधिक जोड़ने के लिए निर्देश दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है