पलासी. प्रखंड के अलग-अलग गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में महिला सहित पांच लोगों के घायल होने की सूचना है. घायलों में कलियागंज गांव की सहरबानो, मियांपुर गांव की रूबेदा खातून, पोठिया गांव की लक्ष्मी देवी, हीरामनी देवी शामिल हैं. घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिये पीएचसी पलासी में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की सेहत में सुधार की जानकारी पीएचसी प्रभारी डॉ जहांगीर आलम ने दी.
जिप सदस्य को पितृ शोक
पलासी. प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 26 के वर्तमान जीप सदस्य अमर सिंह के पिता पूर्व जिप सदस्य लक्ष्मण प्रसाद सिंह के आकस्मिक निधन से क्षेत्र में शोक व्याप्त है. जीप सदस्य शब्बीर अहमद, मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष मुर्शीद आलम, जीप सदस्य प्रतिनिधि मो ताहिर, मुखिया कृपानंद सिंह सरदार, पंकज कुमार लड्डू, इंद्रानंद झा, विनोदानंद झा, बासो सिंह, पहाड़ी सिंह, नंद मंडल, दिवाकर झा, जागेश्वर यादव, प्रभु नाथ झा, प्रभात सिंह, मुखिया रामप्रसाद चौधरी, रामकृपाल विश्वास, प्रमुख प्रतिनिधि सदानंद यादव, रंजीत यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश चौधरी, बिहारी ठाकुर सहित अन्य ने घटना पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी है.दो वारंटी गिरफ्तार
पलासी. पलासी थाना पुलिस ने छापामारी अभियान चलाकर दो वारंटी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार वारंटियों में उरलाहा गांव निवासी मो तौहीद व जाबुल शामिल हैं. आवश्यक पूछताछ के बाद गिरफ्तार वारंटी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है