लातेहार. जिला समाहरणालय में गुरुवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में जिले में आधारभूत संरचनाओं से संबंधित समीक्षा बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने परियोजनावार अधिकारियों से कार्यों की एनओसी व जमीन अधिग्रहण सहित लंबित मामलों की जानकारी ली. उपायुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करते हुए मामले के निष्पादन की बात कही. उपायुक्त ने पथ निर्माण विभाग, पीवीयूएनएल, टीवीएनएल, सीसीएल, पावर ग्रिड, बनहर्दी, चकला कोल ब्लॉक व तुबेद सहित अन्य परियोजनाओं के अधिकारियों से उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए एफआरए, एनओसी व जमीन अधिग्रहण के लंबित मामलों की जानकारी लेने के बाद जल्द से जल्द निष्पादन के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिये. उपायुक्त ने विभिन्न परियोजनाओं में अधिग्रहित जमीन के लंबित मुआवजे के भुगतान की समीक्षा करते हुए मुआवजा भुगतान का निर्देश दिया. उपायुक्त ने अंचलवार अंचल अधिकारियों से उनके उनके क्षेत्रों में चल रही परियोजनाओं में भूमि सहित अन्य मामलों के तहत हो कार्यों की जानकारी लेने के बाद मामलों पर कार्रवाई करते हुए समय पर उनका निष्पादन करने का निर्देश दिया. बैठक में आइटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, अपर समाहर्ता रामा रविदास, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, सभी अंचल अधिकारी, संबंधित पदाधिकारी व कोल कंपनियों के अधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है