लातेहार. जिला समाहरणालय के सभागार में गुरुवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में सीएसआर मद के अंतर्गत योजनाओं के गठन एवं क्रियान्वयन के संबंध में समीक्षा बैठक हुई. बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 सीएसआर मद अंतर्गत स्वीकृत योजनाओं की समीक्षा तथा वित्तीय वर्ष 2024-25 सीएसआर मद के अंतर्गत प्रस्तावित कार्य योजना पर चर्चा की गयी. बैठक में मां उग्रतारा मंदिर चंदवा का प्रस्तावित क्षेत्र का विकास, पलामू किला का जीर्णोद्धार, भारत माता भवन लातेहार का सौंदर्यीकरण एवं जिम अधिष्ठापन कार्य, इंडोर स्टेडियम (बैंडमिंटन) का सुंदरीकरण एवं मरम्मति, तुबेद में पर्यावरण स्प्रिंकलर अधिष्ठापन, जिले के महिला थानों में महिला शौचालय निर्माण, लातेहार जिला की सुरक्षा के लिए चार ड्रोन का क्रय एवं आपूर्ति कार्य, लातेहार जिला के विभिन्न संवेदनशील स्थलों व थानों में आवश्यकतानुसार सीसीटीवी क्रय एवं सीसीआर का निर्माण, बालूमाथ में पब्लिक लाइब्रेरी निर्माण, जिला के 50 आंगनबाड़ीं केंद्रों में शौचालय निर्माण आदि पर चर्चा की गयी. बैठक में पीटीआर के डिप्टी डायरेक्टर प्रजेशकांत जेना, उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, आइटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, अपर समाहर्ता रामा रविदास, सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह, प्रभारी पदाधिकारी समीर कुल्लू, सीएसआर समिति के सभी सदस्य व कोल कंपनियों के अधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है