गुमला.
गुमला के इंडोर स्टेडियम में लाखों रुपये की लागत से बनाया गया ओपन एयर जिम (आउटडोर) देख-रेख के अभाव में बेकार हो रहा है. स्टेडियम के दायें व बायें साइड में विशेष केंद्रीय सहायता (एससीए) योजना अंतर्गत वर्ष 2022 में दो चरण में 51,62,728 रुपये की लागत से ओपन एयर जिम (आउटडोर) का निर्माण किया गया है. जिम के निर्माण में पहले चरण में 25, 81, 364 रुपये व दूसरे चरण में भी 25, 81, 364 रुपये खर्च किये गये हैं. इसकी कार्यकारी एजेंसी जिला योजना कार्यालय गुमला है. वर्ष 2022 में तत्कालीन उपायुक्त की पहल पर अक्तूबर व दिसंबर माह में इंडोर स्टेडियम में ओपन एयर जिम (आउटडोर) का निर्माण किया गया है. जिम में जितने भी प्रकार के इक्विपमेंट्स लगाये गये हैं. उन सभी में उस इक्विपमेंट का नाम, उसमें व्यायाम करने की पद्धति व फायदे के बारे में जानकारी अंकित की गयी है.अधिकांश इक्विपमेंट्स के ढीले हो गये हैं नट व वोल्ट:
ओपन जिम में स्टैंडिंग ट्विस्टर, पुश-अप बार, लेग प्रेस, अन इवन बार, रोवर, स्काय वॉकर, सोल्डर व्हील, सिटेड पुलर (पुल चेयर) जैसे कई इक्विपमेंट्स लगाये गये हैं. इसमें कुछ की स्थिति ठीक है. जबकि अधिकांश इक्विपमेंट्स के नट व वोल्ट ढीले हो गये हैं. लेग प्रेस, अन इवन बार, रोवर, स्काय वॉकर, सोल्डर व्हील, सिटेड पुलर (पुल चेयर) जैसे इक्विपमेंट्स का नट-वोल्ट ढीले हो गये हैं, जिससे कभी भी दुर्घटना घट सकती है.जिम में सुबह व शाम जुटती है भीड़ :
जिम में रोजाना सुबह व शाम में व्यायाम करने वालों की लाइन लगी रहती है. स्टेडियम में घूमने के लिए पहुंचने वाले बच्चे-बच्चियां, बड़े-बुजुर्ग व महिलाएं भी व्यायाम करती हैं. जिम में व्यायाम के दौरान यदि किसी इक्विपमेंट का नट-वोल्ट खुल जाता है, तो उसमें व्यायाम करने वाला व्यक्ति घायल हो सकता है. जिम के साथ पूरे इंडोर स्टेडियम के देख-रेख का अभाव है. स्टेडियम में जहां-तहां कचरा पड़ा हुआ है. स्टेडियम के चारों ओर किनारे-किनारे तथा बख्तर साय मुंडल सिंह स्मृति भवन के पीछे काफी झाड़ियां उग आयी हैं, जिसे न तो कोई देखने वाला है और न ही साफ-सफाई करने वाला है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है