बिहारशरीफ. जिले में अब राजगीर-पटना पैसेंजर स्टेशनल ट्रेन संशोधित समय सारणी के अनुसार चलेगी. इसको लेकर भारतीय रेलवे ने गुरुवार को गाइड लाइन जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि राजगीर और पटना के मध्य एक अक्टूबर 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक गाड़ी सं. 03201/03202 राजगीर-पटना-राजगीर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. अब तत्काल प्रभाव से गाड़ी सं. 03201 राजगीर-पटना स्पेशल के समय सारणी में संशोधन किया जा रहा है. दानापुर जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बताया कि गाड़ी सं. 03201 राजगीर-पटना स्पेशल तत्काल प्रभाव से अब राजगीर से 06.30 बजे के बजाए 07.40 बजे खुलकर 07.49 बजे नालन्दा, 07.56 बजे पावापुरी रोड, 08.02 बजे बिहारशरीफ, 08.19 बजे हरनौत, 08.30 बजे बख्तियारपुर, 08.48 बजे फतुहा, 09.00 बजे पटना सिटी एवं 09.13 बजे राजेन्द्रनगर रूकते हुए 10.00 बजे के बजाए 09.45 बजे ही पटना जं. पहुंचेगी.
बिहारशरीफ.
भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक नए संरक्षा मोबाइल एप्लीकेशन को लॉन्च किया है। यह एप्लीकेशन भारतीय रेलवे के फ्रंटलाइन सुरक्षा श्रेणी के कर्मचारियों की क्षमता निर्माण के माध्यम से रेलवे सुरक्षा में सुधार करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. रेलवे बोर्ड के सदस्य, परिचालन और व्यवसाय विकास रविंदर गोयल ने इस एप्लीकेशन को लॉन्च किया और बताया कि यह एप्लीकेशन भारतीय रेलवे के डोमेन नॉलेज को सूचना प्रौद्योगिकी, डेटा एनालिटिक्स और भविष्य में एआई तकनीक के संभावित लाभ के साथ एकीकृत करता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है