गुरुजी के सहयोगियों ने कहा : बार-बार सीएम बने हेमंत और गरीबों की करे सेवा Dhanbad news : टुंडी के मनियाडीह व पोखरिया आश्रम इलाका झारखंड आंदोलन में केंद्र बिंदु रहा. दिशोम गुरु शिबू सोरेन यहीं रह कर जंगलों में आंदोलन का नेतृत्व किया. लोगों को अपने हक-अधिकार के लिए जगाया. आज जब गुरुजी के पुत्र हेमंत सोरेन की सरकार दूसरी बार बनी, तो पोखरिया इलाके के गुरुजी के सहयोगियों ने इस सरकार को बधाई दी और हर्ष व्यक्त किया. गुरुजी के साथ रहने वाले सरयू किस्कू हेमंत सोरेन के चौथी बार मुख्यमंत्री बनने पर काफी खुश हैं. कहते हैं कि जब भी रांची जाता हूं, गुरुजी समेत परिवार के सभी सदस्यों से मुलाकात करते हैं. मनियाडीह के बरदबंधा के छतिकलाल मरांडी कहते हैं कि हेमंत कुशल राजनीतिज्ञ साबित हुए हैं. उन्होंने आशा व्यक्त की कि इनके राज में शिक्षा का हाल सुधरेगा. शिक्षक की कमी दूर करेंगे. मनियाडीह के सहयोगी रहे मुरलीधर दां ने कहा कि वह इस बात के लिए काफी खुश हैं कि हेमंत सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस बार हेमंत झारखंड की दशा और दिशा बदलने में कामयाब होंगे. पूर्व राज्यसभा सदस्य संजीव कुमार इन्हीं के अनुज हैं. पोखरिया आश्रम की देखभाल करने वाले प्रकाश मुर्मू और स्थानीय मांझी हड़ाम अनुज टुडू ने खुशी जाहिर करते हुए उम्मीद जाहिर की कि आंदोलन की धरती टुंडी का चहुंमुखी विकास होगा. साथ ही यहां के लोगों को रोजगार भी मिलेगा. पोखरिया के विनीलाल मुर्मू कहते हैं कि हेमंत जीवन भर मुख्यमंत्री रहे और गरीबों की दशा सुधारे, यही कामना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है