– धुंध के दौरान सावधान रहें वाहन चालक, दुर्घटना की आशंका बढ़ी
वरीय संवाददाता, भागलपुर
जिले में गुरुवार के मौसम में बदलाव दिखा. तड़के सुबह से 10 बजे तक घना कोहरा छाया रहा. विजिबिलिटी महज 10 मीटर रही. सड़क पर चल रहे वाहनों की रफ्तार काफी धीमी रही. बुधवार रात नौ बजे मायागंज अस्पताल से एक मरीज को लेकर निकला एंबुलेंस 15 घंटे बाद पटना में दोपहर 12 बजे पहुंचा. एंबुलेंस चालक ने बताया कि घने कोहरे की वजह से स्पीड काफी कम थी. तेज वाहन चलाने से दुर्घटना की आशंका रहती है. धुंध के बीच सुबह में अपने स्कूल जा रहे बच्चों व उनके अभिभावकों को काफी परेशानी हुई. लोगों को ठंड का भी अहसास हुआ. कई जगह लोग अलाव तापते नजर आये. हालांकि सुबह 11 बजे से धूप निकल आयी. इससे लोगों को काफी राहत मिली. दोपहर में अधिकतम तापमान 27 डिग्री व सुबह में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रहा. सुबह में हवा में नमी की मात्रा 86 प्रतिशत रही. कोहरा छंटने के बाद 3.2 किमी/घंटा की गति से पछिया हवा चलती रही.
धुंध के कारण हवा की गुणवत्ता खराब : धुंध के कारण दोपहर 12 बजे तक शहर में हवा की गुणवत्ता काफी खराब रही. सुबह 10 बजे मायागंज इलाके का एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़कर 372 तक पहुंच गया. खराब हवा में सांस लेने के कारण लोगों में श्वसन संबंधी बीमारी होने की आशंका बढ़ गयी. इसके बाद हवा चलने व धुंध छंटने के बाद शाम तक शहर की आबोहवा की स्थिति में सुधार हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है