फारबिसगंज. कटिहार डिवीजन के पूर्व मंडल रेल प्रबंधक व वर्तमान में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे मालीगांव में सुरक्षा विभाग के प्रमुख सुरक्षा अधिकारी आईआरएस कर्नल शुभेंदु कुमार चौधरी की अरुणाचल प्रदेश के निर्माणाधीन रेल प्रोजेक्ट के निरीक्षण के दौरान परशुराम कुंड में गिर जाने की वजह से उनका मौत हो गया. उनके आकस्मिक मौत पर फारबिसगंज सिविल सोसाइटी के अध्यक्ष मांगीलाल गोलछा, सचिव विनोद सरावगी, संरक्षक बच्छराज राखेचा, अजातशत्रु अग्रवाल, प्रशासनिक सचिव राकेश रौशन, प्रवक्ता पवन मिश्रा, वरिष्ठ सदस्य अभिषेक नीरज, पुनम पांडीया, गोपाल कृष्ण सोनु, अवधेश कुमार साह, इंजीनियर आयुष अग्रवाल, रमेश सिंह, सुभाष अग्रवाल, सुशील घोषल ,चंदन भगत सहित अन्य ने गहरी शोक संवेदना प्रकट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. कटिहार मंडल रेल परामर्श दात्री समिति के निवर्तमान सदस्य बछराज राखेचा व विनोद सरावगी ने कहा कि स्वर्गीय कर्नल चौधरी बहुत ही कर्तव्यनिष्ठ व मृदु स्वभाव के धनी रेलवे अधिकारी थे. फारबिसगंज स्टेशन के विकास में उनका योगदान हमेशा याद किया जायेगा.
……..जागरूकता अभियान का संचालन
17-प्रतिनिधि जोगबनी
बाल विवाह मुक्त भारत निर्माण को लेकर संचालित जागरूकता अभियान के क्रम में जोगबनी स्थित आईसीपी परिसर में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व आईसीपी के लैंड पोर्ट प्रबंधक रत्नाकर यादव ने किया. इस क्रम में कैंडल जलाकर बाल विवाह मुक्त भारत निर्माण के प्रति सक्रिय सहयोग को लेकर लोगों को जागरूक किया गया. वहीं जागरण कल्याण भारती फारबिसगंज ने इसमें भागीदारी निभाते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अररिया, 56 बटालियन एसएसबी बथनाहा, रेल पुलिस बल भारत सरकार, रेल प्रमंडल कटिहार व प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में भी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बताया गया कि कार्यक्रम में आम लोगों की सक्रिय भागीदारी के लिये जिला के नयायधीश, पदाधिकारी, जन प्रतिनिधि, बच्चों व जन मानस के सहयोग से कुल 87 स्थानों पर कैंडल मार्च, मशाल जुलूस व शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है