औरंगाबाद न्यूज : चौरम पुल के पास बैरियर पर तेज रफ्तार पिकअप धक्का मारने के बाद फरार
दाउदनगर.
दाउदनगर-बारुण रोड में चौरम पुल के समीप तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार एक 38 वर्षीय युवक को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान बेलाढ़ी निवासी लखन राम के पुत्र रवींद्र राम के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार, रवींद्र राम सेंटरिंग और मकान बनाने का काम ओबरा के तेजपुरा में कर रहा था. दोपहर में बाइक से तेजपुरा से वापस घर लौट रहा था. चौरम पुल के बैरियर के समीप तेज रफ्तार पिकअप उसे रौंदते हुए निकल गया. घटना के कुछ क्षण बाद लोगों की भीड़ लग गयी. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से उसे उठाकर अनुमंडल अस्पताल दाउदनगर ले जाया गया, जहां के डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. इधर, थानाध्यक्ष फहीम आजाद खान, सब इंस्पेक्टर आरती कुमारी, उदयचंद्र चौधरी दलबल के साथ अनुमंडल अस्पताल पहुंचे और मामले की छानबीन की. अंतत: शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि चौरम पेट्रोल पंप के समीप एक पिकअप वाहन और बाइक में टक्कर होने से बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गयी है. पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंची और आसपास के लोगों का बयान दर्ज किया. मृतक की पहचान कर उसके परिजनों को सूचना दी गयी. शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. एफएसएल की टीम की ओर से साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की जा रही है. अग्रेतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है. इधर, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. प्रखंड प्रमुख ने बंधाया ढांढ़सप्रखंड प्रमुख विपुल कुमार एवं व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने अनुमंडल अस्पताल में पहुंचकर शोकाकुल परिवार से मुलाकात की और उन्हें ढांढ़स बंधाया. ग्रामीणों से जानकारी मिली कि मृतक की दो छोटी-छोटी पुत्रियां और एक पुत्र है. ग्रामीणों ने बताया कि पिकअप का चालक तेज व अनियंत्रित गति से वाहन चला रहा था. बाइक चालक को पीछे से धक्का मारने के बाद तेजी से वाहन चलाते हुए नहर रोड से अरवल की ओर भाग निकला. बाइक सवार ग्रामीणों ने कुछ दूरी तक पीछा भी किया, लेकिन वाहन को पकड़ने में असफल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है