अरवल.
रामपुर चौरम थाना क्षेत्र अंतर्गत ताजनबिगहा गांव के समीप सोन कैनाल नहर के मुख्य पथ पर सड़क दुर्घटना में भोजपुर जिले के अगियांव प्रखंड के राजद प्रखंड अध्यक्ष की दर्दनाक मौत हो गयी. जबकि घटना में दो अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की अहले सुबह ताजनबिगहा गांव के समीप कलेर दिशा से आ रही टाटा पंच अनियंत्रित होकर पेड़ में ठोकर मार दी जिसमें राजद नेता की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि राजद नेता अपने फुआ के बेटा के रिसेप्शन से लौट रहे थे. घटना में कलेर निवासी प्रिंस कुमार और आरा निवासी सोनू कुमार भी गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं, जिनका इलाज स्थानीय स्थानीय सदर अस्पताल में कराया गया. इस संबंध में रामपुर चौरम थानाध्यक्ष सिंटू कुमार ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. राजद नेता की शादी पांच वर्ष पूर्व ही हुई थी. वह अपने पीछे तीन वर्षीय संतान मुकुंद कुमार को छोड़ गये हैं. घटना की खबर से परिवार में हाहाकार मचा हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.बस और ऑटो की टक्कर में सात घायल : जहानाबाद.
अरवल-जहानाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग 110 पर जहानाबाद कॉलेज के समीप गुरुवार को बस और ऑटो के बीच हुई टक्कर में सात लोग घायल हो गये. इनमें गंभीर रूप से घायल दो लोगों को सदर अस्पताल में इलाज के बाद पीएमसीएच भेजा गया है. जबकि अन्य का इलाज सदर अस्पताल और प्राइवेट क्लीनिक में कराया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार जहानाबाद से एक ऑटो किंजर की ओर जा रही थी. जबकि अरवल की ओर से एक बस जहानाबाद आ रही थी. जहानाबाद कॉलेज के निकट दोनों में आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में ऑटो पर सवार ड्राइवर समेत सभी सात लोग घायल हो गये. घायलों में चार वर्षीय बच्ची एंजेल कुमारी, परवीन खातून, राज, रविंद कुमार, हिमांशु कुमार, प्रवीण कुमार और अनिल कुमार शामिल हैं. इनमें से एंजेल और प्रवीण खातून को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है. जबकि अन्य का इलाज जहानाबाद सदर अस्पताल और प्राइवेट क्लिनिक में कराया गया है. दुर्घटना के बाद बस चालक वाहन समेत फरार हो गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है